शाजापुर

शाजापुर में गेहूं की फसल में लगी भीषण आग

50 बीघा की फसल खाक, 10 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ

जिला शाजापुर संवाददाता मांगीलाल भिलाला कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर मध्य प्रदेश ।

शाजापुर जिले में आज 2 स्थानों पर आगजनी की घटना सामने आई। पहला मामला शाजापुर के पास ग्राम निछमा का है, जहां अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लग गई। आगजनी की घटना में किसान महेंद्र सिंह, नरेश्वरप्रताप सिंह, अनिरुद्ध सिंह के लगभग 30 बीघा से अधिक खेत में गेहूं की खड़ी फसल जलकर पूरी ख़ाक हो गई। आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया।

ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया नहीं तो आसपास के खेतों की फसलों को भी नुकसान पहुंचता।

नरवाई, गेहूं के खेत में लगी आगदूसरे मामले में जहां तीन गांवों की सीमा में भीषण आग लगी। ग्राम उचावद, बटवाडी और हड़लाय में किसानों की लाखों रुपए की फ़सल खाक हो गई है। यहां भी गेहूं के खेतों और नरवाई में आग लगी है। आग एक खेत से दूसरे खेत में फ़ैल गई।

50 बीघा से ज्यादा में आग जिले में आज दोनों स्थानों पर करीबन 50 बीघा से ज्यादा जमीन आग की चपेट में आई है। किसानों का 10 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

About The Author

Related posts