कबीर मिशन समाचार।
नीमच। मिक्स मार्शल आर्ट नीमच के तत्वाधान में लायंस डेन नीमच में आयोजित 5वीं एमएमए जूनियर-सीनियर राष्ट्रीय स्पर्धा में शनिवार को दिनभर रोमांचक मुकाबले हुए। इस दौरान क्वाटर फायनल और सेमीफायनल मैच खेले गए। आज विभिन्न आयु वर्ग में फायनल मैच होंगे, इसके बाद 4वीं एमएमए इंटरनेशन स्पर्धा में शाम को राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में आयोजित होगी, जिसके मुख्य आकर्षक द ग्रेड खली रहेंगे।
आयोजक समिति के अध्यक्ष संतोष चौपड़ा ने बताया कि 5वीं एमएमए जूनियर-सीनियर राष्ट्रीय स्पर्धा में शनिवार को क्वाटर फाइनल और सेमीफायनल के करीब 120 मैच हुए, जिसमें विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ियों में अपनी कला का प्रदर्शन किया। रोमाचंक मुकाबलों को देखने के लिए दिनभर आयोजन स्थल लायंस डेन में दर्शकों को तांता लगा रहा।
वेट केटेगरी में ये बने विनर-
आयोजकों ने बताया कि शाम तक आए परिणामों के अनुसार 4 वेट केटेगरी के परिणाम आए, जिसमें 37 किलो वर्ग में जागवी परदेशी मप्र ने स्वर्ण, रीचा राठौर मप्र ने रजत, अंशु कुंवर राजस्थान ने कास्य, 44 किलो वर्ग में काजल रावल मप्र ने स्वर्ण, निवेश मारिया कर्नाटक ने रजत, पावनप्रीत कोर यूपी व पायल योगी एमपी ने कास्य, 52 किलो वर्ग में प्रज्ञा आसाम ने स्वर्ण, ईशिता चौहान छत्तीसगढ ने रजत व जानवी भाटी मप्र ने कास्य पदक जीता। इसके अलावा भी देर रात्रि तक मुकाबले जारी थे।
आज होगा पुरस्कार वितरण-
आज लायंस डेन में एमएमए की 5वीं राष्ट्रीय जूनियर और सीनियर स्पर्धा के फायनल मैच होंेगे। फायनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण होगा। इसके शाम को राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में 4वीं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा होगी, जिसमें देश विदेश के खिलाड़ियों के बीच 12 मैच होंगे, जिसमें 4 मुकाबले महिला खिलाड़ियों के बीच तथा 8 मुकाबले पुरूषों के बीच मुकाबला होगा। विदेशी खिलाड़ियों में अफगानिस्तान, इथोपिया, सूडान, नाइजीरिया, नेपाल आदि के खिलाड़ी फाईट में भाग लेंगे।
द ग्रेट खली और बॉलीवुड के सितारे रहेंगे मौजूद-
आयोजक समिति के संतोष चौपड़ा व अभिवन चौरसिया ने बताया कि एमएमए के राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम होने वाले आयोजन में इंटरनेशनल रेसरल द ग्रेट खली भाग लेंगे और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करेंगे। साथ ही फिल्मी कलाकार रणजीत, राजप्रेमी, क्लोडिया (बलमा सांग फेम)व अभिनेत्री अर्शिया अर्श, सिंगर विक्की काजला (देशी-देशी सांग फेम)व सिंगर वीर दहिया(तेरी अंखियांे का काजल सांग फेम) हर फाईटिंग के बाद प्रस्तुति देंगे।
एमएमए मिक्स मार्शल आर्ट स्पर्धा का ट्रेफिक प्लान–
पार्किंग व्यवस्था –
यातायात थाना प्रभारी सुबेदार मोहन भर्रावत ने बताया कि जनरल पास वाले अपने वाहनों को टैगार मार्ग से विजय टॉकिज चौराहा होते हुए दशहरा मैदान में पार्क करेगें तथा गेट न. 01 व गेट न. 02 से स्टेडियम में प्रवेश करेगें ।
वीआईपी पास वाले वाहनों चौपडा चौराहा (रतन स्वीट) से होकर गल्र्स कॉलेज रोड से चौकन्ना बालाजी चौराहा से होकर गल्र्स स्कुल ग्राउण्ड में पार्क कर सकेंगें तथा अल्कोलाईड फेक्ट्री के सामने वाले गेट न. 03 से स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगें ।
प्रशासकीय वाहनो की पार्किंग अल्कोलाईड फेक्ट्री के सामने पेवेलीन में रहेगी ।
प्रतिबंधित मार्ग-
प्रतिबंधित मार्ग चौपडा गणेश मंदिर चौराहा से पोस्ट आफीस होते हुए गल्र्स कॉलेज तक का मार्ग प्रतिबंधित रहेगा ।
चौकन्ना बालाजी चौराहा से अल्कोलाईड फेक्ट्री होते हुए चर्च सामने तक मार्ग प्रतिबंधित रहेगें ।