दिल्ली देश-विदेश भोपाल मध्यप्रदेश राजगढ़ राजनीति

सारंगपुर। प्रधानमंत्री आवास की किस्त के लिए भटक रहा है गरीब

1 वर्षों से नहीं डली गरीबों की आवास की किस्त लोग लगा रहे हैं नगरपालिका के चक्कर

कबीर मिशन समाचार। एम.ए. अलीम बाबा

नगर पालिका परिषद की मनमानी के चलते देश के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बेघर लोगों को घर आवास दिए जा रहा है पर यहां देखो तो नगरपालिका सारंगपुर में रिश्वतखोरी भ्रष्टाचारी के चलते आवास वालों की 1 वर्ष से अधिक बीतने के बाद भी आवाज की किस्त नहीं डाली है। जिससे बिचारे आवाज बनाने वाले किराए के मकान में रहने के लिए मजबूर हैं, जबकि बाद में स्वीकृत हुए आवास की कई लोगों की दोनों किस्त डल चुकी है।

और पहले वाले स्वीकृत हुए आवास की एक किस्त डल कर रही गई है। सूत्रों की मानें तो कई लोगों के बिना जियो टैगिंग के किस्त डाल दी गई है। यहां सब लेनदेन के बिना गरीबों की किस्त नहीं डाल रहे हैं। पैसे के बिगर यह लोग कुछ भी काम नहीं कर रहे हैं। जिओ ट्रैकिंग वाले किसी के भी घर पर जाते हैं। तो ट्रेकिंग के लिए मुंह से पैसे मांगते हैं।

पूर्व में नगर मंडल अध्यक्ष पंकज जी पालीवाल के द्वारा शिकायत कर पूर्व के कर्मचारियों को हटाया गया था पर अब अन्य कर्मचारी आने के बाद भी महीनों बीत गए पर साल भर से कई लोगों की आवाज की किस्ते नहीं डाली है। जिससे गरीब लोग परेशान होकर भटक रहे हैं।

सारंगपुर नगर पालिका में रिश्वतखोर चरण पर चल गए हैं, पर किसी को भी इन गरीबों के आवास की चिंता नहीं है। अगर सूत्रों की माने तो अपने हिसाब से लोगों की किस्ते डाली जा रही है वहीं शहर में जन चर्चा यहां भी है। जो लोग रुपए दे रहा है उसी की किस्ते पहली डाली जा रही है। 181 पर अगर कोई गरीब अपनी किस्त के लिए शिकायत करता है, तो नगरपालिका के जो रिश्वतखोरी कर्मचारी है वह उस गरीब को कहते हैं कि जा तेरी किस्त ने 6 महीना और लगेगा ऐसी धमकी गरीबों को दी जा रही है।

2 साल से नगरपालिका के चक्कर लगाकर गरीब थक चुके हैं और नगर पालिका के कर्मचारी के द्वारा शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जिससे वह नगरपालिका के चक्कर लगा लगा कर भटक रहे हैं। इस मामले में सीएमओ को मोबाइल लगाया पर मोबाइल रिसीव करना उचित नहीं समझा।

About The Author

Related posts