मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम दर्ज होने से छूट गये, वे मतदाता अपना नाम नामांकन फार्म जमा होने की अन्तिम तिथि तक जुड़वा सकते, आज अन्तिम प्रकाशन तक जिले में कुल 15 लाख 38 हजार 304 मतदाता
उज्जैन 04 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक लेकर अवगत कराया कि फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के अन्तर्गत आज बुधवार 4 अक्टूबर को फोटोयुक्त मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन उज्जैन जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में अभिहित स्थानों पर कर दिया गया है। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम दर्ज होने से छूट गये हैं, वे मतदाता अपना नाम नामांकन फार्म जमा होने की अन्तिम तिथि तक जुड़वा सकते हैं। आज अन्तिम प्रकाशन तक जिले में कुल 15 लाख 38 हजार 304 मतदाता हैं।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को अवगत कराया कि अभ्यर्थियों के नामांकन फार्म जमा होने के अन्तिम दिन तक नाम जोड़ने वाले फार्म-6 स्वीकार किये जायेंगे। बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने अवगत कराया कि मतदाता सूची में जिन मृत मतदाताओं के नाम हैं, उन्हें हटवाया जाये। इस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजनैतिक दल के पदाधिकारी अगर मतदाता सूची में मृत मतदाताओं के नाम की पुख्ता सूचना अगर है तो वे मतदाता सूची से नाम हटवायें। बैठक में बताया गया कि निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने की दिनांक से फार्म-7 एवं 8 स्वीकार नहीं किये जायेंगे। बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने सुझाव दिये कि विधानसभा स्तर पर जो अधिकारी-कर्मचारी निर्वाचन कार्य में मुख्य रूप से लगे हुए हैं, उनके नाम एवं मोबाइल नम्बर सूचना पटल पर चस्पा कराये जायें। इसी तरह चुनाव कार्य में नियुक्त नोडल अधिकारियों के नाम एवं मोबाइल नम्बर की सूची पदाधिकारियों को उपलब्ध कराई जाये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस सम्बन्ध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे को निर्देश दिये कि उक्त नोडल अधिकारियों के नाम एवं मोबाइल नम्बर की सूची उपलब्ध कराई जाये।
बैठक में बताया गया कि आयोग के निर्देश अनुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची की एक प्रति राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को जिला स्तर से नि:शुल्क उपलब्ध कराई जायेगी। आज बुधवार 4 अक्टूबर को उक्त मतदाता सूचियों के साथ ही सर्विस वोटर्स की मतदाता सूची का प्रकाशन भी प्रत्येक विधानसभा स्तर पर किया गया है। सर्विस वोटर की सूची विधानसभा स्तर पर उपलब्ध है।
उल्लेखनीय है कि फोटोयुक्त मतदाता सूची द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 4 अक्टूबर को मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन तक जिले में कुल मतदाता कुल 15 लाख 38 हजार 304 है। इसमें पुरूष मतदाता 7 लाख 76 हजार 495 एवं महिला मतदाता 7 लाख 60 हजार 189 है। इसमें थर्ड जेण्डर 72, भारत से बाहर 13 मतदाता, दिव्यांग मतदाता 8896, वरिष्ठ नागरिक 80 प्लस 26460 और सर्विस मतदाता 1548 शामिल है। इस प्रकार जिले में कुल 4 अक्टूबर तक की स्थिति में 15 लाख 38 हजार 304 मतदाता है। जिले में लिंगानुपात 979 है और ईपी रेशो 66.81 है, जो राष्ट्रीय स्तर से ऊपर है।
उल्लेखनीय है कि 4 अक्टूबर तक की स्थिति में नागदा खाचरौद विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 2 लाख 81 हजार 529, महिदपुर में 2 लाख 15 हजार 308, तराना में एक लाख 87 हजार 865, घट्टिया में 2 लाख 23 हजार 235, उज्जैन उत्तर में 2 लाख 28 हजार 164, उज्जैन दक्षिण में 2 लाख 57 हजार 960 और बड़नगर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 4 हजार 243 मतदाता है।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों में सर्वश्री रवि भदौरिया, रवि राय, अशोक भाटी, अनिल शर्मा, चौधरी मोहन कुराड़, मंजूर हुसैन कुरैशी, नगजीराम परमार, दिनेश पंवार, जीवन सिंह देवड़ा, नासीर खान, देवव्रत यादव, संजय गोयल, बबलेश पाटीदार, राजीव सिंह आदि उपस्थित थे।