बड़वानी सीएम हेल्प लाईन पोर्ट पर प्राप्त शिकायते अनिराकृत करने वाले अधिकारियों पर लगाया जुर्माना
कबीर मिशन समाचार बड़वानी
बड़वानी 01 फरवरी 2023/अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर ने सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर माह दिसम्बर 2022 में अनिराकृत पाई गई शिकायतों का निराकरण संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा नही करने के फलस्वरूप प्रति शिकायत 100 रुपये के मान से 21 शिकायतों के लिए अधिकारियों पर जुर्माना अधिरोपित किया है।
लोक सेवा प्रबधंक विभाग के जिला प्रबंधक श्रीमती शारदा सराफ से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत सीईओ निवाली श्री चंदरसिंह मण्डलोई पर 4 शिकायतों के लिए, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे पर 2 शिकायतों के लिए, उप संचालक पशुपालन डाॅ. एलएस बघेल, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मुकेश दांगी, निरक्षक थाना अंजड़ श्री बलदेवसिंह मुजाल्दा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अंजड़ श्री भागीरथ वाखला, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री विनोद कुमार मण्डलोई, अधीक्षण यंत्री श्री व्हीके मण्डलोई, सहायक महाप्रबधंक श्री अनिल कुमार, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री आरके नवीन, झोनल हेड श्री कोमल पारिख, जनपद पाटी सीईओ श्री मनोज निगम, कनिष्ठ यंत्री श्री रविसिंह शेखावत मुख्य नगर पालिका अधिकारी निवाली श्री रूपसिंह सोलंकी, रीजनल मैनेजर श्री सुबोध इनामदार, जिला सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती सरिता भूरिया, संस्थागत वित्त के रीजनल मैनेजर श्री सौरभ चैधरी पर 1-1 शिकायत के लिए जुर्माना अधिरोपित किया है।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा सीएम हेल्पलाईन 181 संचालित किया जा रहा है। सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर नागरिकों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में संबंधित विभाग के अधिकारियों का मुख्य उत्तरदायित्व रहता है। अपने दायित्व का निर्वहन नही करने पर उन पर जुर्माना अधिरोपित किया है।