मंदसौर मध्यप्रदेश शिक्षा समाज

मंदसौर। पूर्ण रूप से संविधान अध्ययन करने के लिए डी ए वी एस के तत्वधान में जवाहर नेहरू महाविद्यालय में ज्ञापन दिया गया।

मंदसौर से कबीर मिशन समाचार पत्र भुवनेश्वर बोरना की रिपोर्ट

मन्दसौर। आज दिनांक 01/02/2023 को डॉ. अंबेडकर विद्यार्थी संगठन (DAVS) मंदसौर के छात्रों द्वारा श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य श्रीमान विशाल शर्मा जी को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। डॉ. अंबेडकर विद्यार्थी संगठन के जिला अध्यक्ष अनूप भास्कर तथा महाविद्यालय के परिसर अध्यक्ष प्रभात खेरोलिया जी की अध्यक्षता में प्रस्तुत इस ज्ञापन में, विषय था कि –;


श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय मंदसौर में पूर्ण रूप से संविधान का अध्ययन कराया जाता है, परंतु फिर भी कॉलेज में संविधान निर्माता, बाबा साहब, डॉ भीमराव अंबेडकर जी की एक भी तस्वीर नहीं है तथा कॉलेज परिसर में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा भी नहीं है।
इस प्रकार संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को कॉलेज परिसर में स्थापित करने के संबंध में विधि महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया जिसमें प्राचार्य श्री विशाल शर्मा द्वारा 15 दिन का आश्वासन दिया गया।

About The Author

Related posts