बीर मिशन समाचार जिला सीहोर संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
सीहोर फसल अग्निकांड किसानों के लिए हानिकारक साबित होता है। किसानों की आर्थिक व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो जाती है इस दुख की घड़ी में हम और हमारी पूरी सरकार किसानों के साथ है।
किसान भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है ।अन्नदाता किसानों की हर तरह से मदद कराई जाएगी उक्त बात वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव सन्नी महाजन ने फसल आगजनी को लेकर दुख व्यक्त करते हुए कही।
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के साथ श्यामपुर सीहोर तहसील के गांव में हुए अग्निकांड से प्रभावित किसानों के खेतों पर पहुंचे भाजपा नेता गौरव सन्नी महाजन ने नुकसान का निरीक्षण कर बताया कि प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ 32 हजार रुपए का मुआवजा
और अग्निकांड में जले कृषि यंत्रों का भी अलग से मुआवजा दिलाया जाएगा। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने मौके पर राजस्व अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं जल्दी ही किसानों को मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों से अपील करते हुए कहा कि गेहूं की खड़ी
फसलों के आसपास कचरे में आग नहीं लगाए और अगर आग लग भी जाती है तो आग बुझाने में मदद करें तत्काल फायर ब्रिगेड ग्राम पंचायत और पुलिस स्टेशन सहित जन् प्रतिनिधियों को को सूचित करें जिससे कि पीड़ित किसानों को मदद उपलब्ध कराई जा सके।