कबीर मिशन समाचार जिला दतिया
दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया // कल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दतिया में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस दतिया के ब्रांच मैनेजर अजय शंकर शर्मा एवं उनकी टीम के द्वारा अलग अलग पदों पर महाविद्यालय में ही छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर डी.आर.राहुल द्वारा बताया गया कि प्लेसमेंट ड्राइव में पांच छात्र-छात्राओं को जीएसटी डीएम पद पर ₹300000 वार्षिक पैकेज पर चयनित किया गया तथा 15 छात्र-छात्राओं को कंपनी में पार्ट टाइम जॉब के लिए चयनित किया गया,
जिन्हें प्रशिक्षण के उपरांत फुल टाइम जॉब प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही यदि कोई भी छात्र-छात्रा जिसे फुल टाइम या पार्ट टाइम जॉब की आवश्यकता है उसे ब्रांच में संपर्क करके जाॅब प्राप्त करने का ऑफर भी प्रदान किया गया। उन्हें प्रशिक्षण उपरांत जाॅब प्रदान की जाएगी। इस कार्यक्रम में दतिया जिले के उच्च शिक्षा विभाग के कैरियर योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर आर.वी.राठौर महाविद्यालय के टीपीओ बृजेश अहिरवार, विकास राठौर, वासुदेव जादौन,प्रबल राहुल, डॉक्टर योगेश यादव, डॉक्टर विनोद गौतम सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।