कबीर मिशन समाचार पत्र तहसील संवाददाता योगेश गोविन्दराव कप्तान में कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर । जनपद के रामकोला पुलिस ने तथा स्वाट टीम को आज बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस अधीक्षक धवल कुमार जायसवाल के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप कुमार वर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत रामकोला थाना प्रभारी नीरज राय हमराही व स्वाद टीम ने चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है। चोरी की घटना के पांच अभियुक्तों को मेहदीगंज, अमडरिया व कस्बा रामकोला से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों पर आइपीसी की विभिन्न धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पुलिस द्वारा बरामद सामग्री ।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से 6 एलईडी टीवी, एक सिलाई मशीन ,एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा मशीन ,एक अदद टुल्लू पंप मोटर, दो जोड़ी पायल ,एक अदद पीली धातु की अंगूठी, दो अदद चैन, 3 एंड्राइड मोबाइल ,एक नाजायज़ चाकू बरामद की है। जिसकी कीमत साढ़े तीन लाख बताई जा रही है।
सीओ खड्डा ने बताया
जनपद के रामकोला थाने में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सीओ खड्डा संदीप वर्मा ने बताया कि अभियुक्त छोटे खरवार का अपराधिक इतिहास रहा है इसके विरुद्ध रामकोला तथा नौरंगिया थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं छोटू खरवार अपने सहयोगी राजेश गोविन्द राव उर्फ अखिलेश व अपने फरार साथी बिगाड़ू उर्फ शैलेश मद्धेशिया के साथ मिलकर चोरी के सामानों को गांव के व्यक्तियों और अगल-बगल के लोगों को बेच देता था ।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार किए गए पाँचो अभियुक्त कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के है। पुलिस ने छोटे खरवार पुत्र सुखल, राजेश गोविन्द राव पुत्र लक्ष्मी गोविंदराव, आफताब पुत्र नसरुद्दीन, दीपक पुत्र सुरेश वर्मा तथा गणेश वर्मा पुत्र स्वर्गीय रामजीत को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया । वहीं अभियुक्त गण बिगाड़ू उर्फ शैलेश मद्धेशिया पुत्र सुग्रीव, प्रमोद चौहान पुत्र भरथी, जन्नू जायसवाल पुत्र लक्ष्मी जायसवाल तथा नीरज चौहान पुत्र अवधेश को फरार बताया जा रहा है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});चोरी की घटना को पर्दाफ़ाश करने वाली टीम। ।
चोरी की घटना का पर्दाफाश , गिरफ्तारी व सामान बरामदगी करने वाली टीम में एसएचओ रामकोला नीरज कुमार राय एसआई कन्हैया यादव ,एसआई मुबारक खान, कांस्टेबल मनीष राय, सुरेंद्र उपाध्याय, अंगद यादव सहित स्वाट टीम के कांस्टेबल रंजीत यादव ,अभिषेक यादव, सचिन कुमार ,राघवेंद्र, संदीप भास्कर आदि प्रमुख है।कुशीनगर जिला में चोरी के सामान सहित पांच चोर हुए गिरफ्तार । कबीर मिशन समाचार पत्र तहसील संवाददाता योगेश गोविन्दराव कप्तान में कुशीनगर उत्तर प्रदेश। कुशीनगर । जनपद के रामकोला पुलिस ने तथा स्वाट टीम को आज बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस अधीक्षक धवल कुमार जायसवाल के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप कुमार वर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत रामकोला थाना प्रभारी नीरज राय हमराही व स्वाद टीम ने चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है। चोरी की घटना के पांच अभियुक्तों को मेहदीगंज, अमडरिया व कस्बा रामकोला से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों पर आइपीसी की विभिन्न धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। *पुलिस द्वारा बरामद सामग्री* । पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से 6 एलईडी टीवी, एक सिलाई मशीन ,एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा मशीन ,एक अदद टुल्लू पंप मोटर, दो जोड़ी पायल ,एक अदद पीली धातु की अंगूठी, दो अदद चैन, 3 एंड्राइड मोबाइल ,एक नाजायज़ चाकू बरामद की है। जिसकी कीमत साढ़े तीन लाख बताई जा रही है। *सीओ खड्डा ने बताया* जनपद के रामकोला थाने में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सीओ खड्डा संदीप वर्मा ने बताया कि अभियुक्त छोटे खरवार का अपराधिक इतिहास रहा है इसके विरुद्ध रामकोला तथा नौरंगिया थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं छोटू खरवार अपने सहयोगी राजेश गोविन्द राव उर्फ अखिलेश व अपने फरार साथी बिगाड़ू उर्फ शैलेश मद्धेशिया के साथ मिलकर चोरी के सामानों को गांव के व्यक्तियों और अगल-बगल के लोगों को बेच देता था । *गिरफ्तार अभियुक्त* गिरफ्तार किए गए पाँचो अभियुक्त कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के है। पुलिस ने छोटे खरवार पुत्र सुखल, राजेश गोविन्द राव पुत्र लक्ष्मी गोविंदराव, आफताब पुत्र नसरुद्दीन, दीपक पुत्र सुरेश वर्मा तथा गणेश वर्मा पुत्र स्वर्गीय रामजीत को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया । वहीं अभियुक्त गण बिगाड़ू उर्फ शैलेश मद्धेशिया पुत्र सुग्रीव, प्रमोद चौहान पुत्र भरथी, जन्नू जायसवाल पुत्र लक्ष्मी जायसवाल तथा नीरज चौहान पुत्र अवधेश को फरार बताया जा रहा है। *चोरी की घटना को पर्दाफ़ाश करने वाली टीम।* । चोरी की घटना का पर्दाफाश , गिरफ्तारी व सामान बरामदगी करने वाली टीम में एसएचओ रामकोला नीरज कुमार राय एसआई कन्हैया यादव ,एसआई मुबारक खान, कांस्टेबल मनीष राय, सुरेंद्र उपाध्याय, अंगद यादव सहित स्वाट टीम के कांस्टेबल रंजीत यादव ,अभिषेक यादव, सचिन कुमार ,राघवेंद्र, संदीप भास्कर आदि प्रमुख है।