कबीर मिशन समाचार।
नीमच। नीमच के समीपस्थ गांव में अगस्त माह में एक एनडीपीएस की राठौरी कार्यवाही हुई थी। जिसमे मंदसौर से नीमच पदस्थ हुए एक पुलिस अधिकारी श्री S.. द्वारा की गई थी। साहब को नीमच पदस्थ में समय भी नही हुआ और उनके द्वारा एक मामले में तोड़ा फोड़ा कर डाला। विश्वसनीय सूत्रों के बताए अनुसार नीमच के समीपस्थ गांव निवासी मुखबर राजू भील ने उसी के गांव के युवक से खरीददार बनकर अवैध मादक पदार्थ की मांग की, जिसके बाद युवक द्वारा माल लाया गया तो मुखबर ने साहब को फोन घुमाया। तो अधिकारी साहब ने अपने गुर्गों की टीम को निजी वाहन से दबिश के लिए किया रवाना। गुर्गों ने गांव से उठाया युवक को और ले गए अपने साथ, फिर साहब ने कार्यवाही नही करने के ऐवज में मांगे 12 से 15 लाख और फिर मामले को रफादफा करने के लिए 8 से 10 लाख का हुआ तोड़बट्टा। वही आपको बता दे कि इस मामले ग्रामीणों द्वारा मुकबर राजू भील की तलाश की जा रही हैं पर मुखबर फरार बताया जा रहा हैं।
वही इस मामले को लेकर और भी चौका देने वाले खुलासे होने बाकी हैं। अब देखना होगा कि खुलासे के बाद उच्च अधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेंगे और जांच कर उक्त अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही होगी?
आखिर कौन हैं यह पुलिस अधिकारी और कौन से क्षेत्र का है मामला, किससे किया तोड़बट्टा जल्द होगा खुलासा बने रहिए तीसरे पार्ट के लिए हमारे साथ।