उज्जैन 11 दिसम्बर। श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में नीलकंठ पथ के समीप उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा विकसित किये जा रहे ‘‘अवंतिका प्रसादम्’’ का खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े द्वारा नगर निगम कमिश्नर एवं कार्यकारी निदेशक उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री रोशन सिंह एवं उज्जैन स्मार्ट सिटी के अधीक्षक श्री अभियंता नीरज पांडे के साथ सोमवार 11 दिसम्बर को निरीक्षण किया गया। उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा विकसित किये जा रहे अवंतिका प्रसादम् में श्रद्धालुओं को स्वच्छ सुरक्षित खान पान उपलब्ध कराने एवं स्ट्रीट फूड को बढ़ावा देने के लिये खाद्य सुरक्षा प्रशासन मध्यप्रदेश द्वारा भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण भारत सरकार से प्राप्त अनुदान एवं उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सहयोग से देश की सर्वश्रेष्ठ क्लीन स्ट्रीट फूड हब विकसित करने की योजना है।
,यहाँ पर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को मालवा के प्रसिद्ध विभिन्न स्वच्छ, सुरक्षित व्यंजनों की उपलब्धता के लिये लगभग 50 फूड स्टॉल आवंटित किये जावेंगें। खाद्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा उक्त किये गये कार्यों की सराहना कर प्रशन्नता व्यक्त की गई। खाद्य सुरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के दौरान खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।