उज्जैन 11 दिसम्बर। फसल बीमा योजना रबी 2023-24 के क्रियान्वयन के लिये शासन द्वारा जिले में इफ्को टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी उज्जैन का चयन किया गया है। फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर नियत की गई है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री आरपीएस नायक ने किसानों से अनुरोध किया है कि जिस बैंक से किसान का किसान क्रेडिट कार्ड बना है, वहां जाकर फसल बोवाई प्रमाण-पत्र एवं पटवारी हलके की जानकारी सम्बन्धित बैंक में जाकर अद्यतन करायें। अऋणी व डिफाल्टर कृषकों से आग्रह है कि अन्तिम तिथि का इंतजार न करते हुए शीघ्र ही अपने पास की बैंक शाखा जैसे सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक में फार्म जमा करायें, ताकि उनकी फसल का बीमा योजना के तहत हो सके। फसल बीमा करने के लिये बीमा प्रस्ताव पत्र, भू-अधिकार पुस्तिका की फोटोकापी, बोवनी का प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड/वोटर आईडी/पेनकार्ड में से कोई एक तथा बैंक पासबुक की फोटोकापी के दस्तावेज साथ में ले जायें। किसानों से अनुरोध है कि किसान अपनी फसलों का फसल बीमा आवश्यक रूप से करायें, ताकि किसी भी प्रकार की फसल नुकसानी होने पर उसकी भरपाई हो सके।
फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर निर्धारित।
You Might Also Like
vijay singh bodana