मूलचन्द मेधोनिया सहसंपादक कबीर मिशन समाचार पत्र भोपाल मोबाइल 8878054839
गाडरवारा। प्रदेश सरकार एक ओर बड़े विकास के दावे करते नज़र आती है वही धरातल पर एक वाक्या प्रसिद्ध खप्पर वाले हनुमान मंदिर मार्ग का है जो अनेक वर्षों से खुले लड़ईया नाले जिसकी गहराई 15 से 20 फिट है उसके बाजू से आवागमन करने को मजबूर है अनेक बार यहां के रहवासी दुर्घटनाओं के शिकार हो चुके है 2 पहिया वाहन से लेकर चार पहिया एवं ट्रेक्टर ट्राली सहित पैदल नागरिक व पशु भी इस नाले में गिर चुके है व इससे अत्यधिक नुकसान भी हो चुका है लेकिन शासन की कुम्भकर्णीय नींद है खुलने का नाम ही नही लेती विगत वर्षों में भी नाले के ऊपर से सड़क बनने के लिए निविदा निकाली गई थी परन्तु आज दिनाँक तक किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य आरंभ नही हो पाया जबकि हर चुनाव में क्षेत्र के दिग्गज इस मंदिर में मत्था टेकने जरूर आते है व अनेक नपा अध्यक्ष ने वादे भी यहां के रहवासियों से किये थे पर वादे तो सिर्फ वादे ही होते है पूरे शहर का पानी लड़ैया नाले से ही बहकर नदी की ओर जाता है जिससे नाले में हमेशा पानी की मात्रा बनी रहती है व बदबू भी इलाके में फैली रहती है
इस वजह से इसका पैक होना अतिआवश्यक है जिससे धार्मिक स्थल पर जाने वाले भक्तों को राहत की सांस मिले मंगलवार और शनिवार को हजारों की संख्या में हनुमान भक्त यहां आते है और दर्शन पूजन करते है देखना है आख़िर कब तक जिम्मेदार अधिकारी या जनप्रतिनिधियों को इस पर तरस आता है वही स्थानीय भाजपा नेता ने जल्द ही कोई बड़ा आंदोलन करने की बात कही है जिससे प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को नींद से जगाया जा सके।