हम बात कर रहे है मध्य प्रदेश मंदसौर की जहा सीतामहू तहसील के गांव मुंडला फौजी मे संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति मुंडला गांव वालो ने मिलकर दिनांक 26 सितंबर 2022 कि रात करीब 10 बजे डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति स्थापना की गई।
जिसका उसी गांव के लोगो द्वारा विरोध किया गया एवं उस मूर्ति को हटाने की प्रशासन से मांग की गई तत्पश्चात प्रशासन ने विधि पूर्वक मूर्ति को वहां से हटाने का निर्णय लिया 2 अक्टूबर 2022 को प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए डॉ.भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा हटा दि , इसके कारण भीम आर्मी के कार्यकर्ता भड़क गए और sdm कार्यालय पर करिपन 50 मिनट धरना प्रदशन कर विरोध किया एवं SDM श्री संदीप शिवा को ज्ञापन सोप मूर्ति फिर से लगाने की मांग की।
भीम आर्मी जिलाध्यक्ष पवन कुमार रैदास ने बताया कि गाँव मुंडला फ़ौजी में बाबा साहब की प्रतिमा को प्रशासन के द्वारा हटाया गया है जिसके कारण आज हमने सांकेतिक रूप से धरना पर्दशन कर हमारी मांग रखी है की मूर्ति को अतिशीघ्र लगाया जाए नहीं तो भीम आर्मी द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी!
कबीर मिशन के लिए राहुल आटेलिया की रिपोट