मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र में वन विभाग द्वारा आदिवासियों को परेशान किए जाने का मामला सामने आया है। क्षेत्र के भाजपा विधायक रमाकांत भार्गव ने आज बड़ी संख्या में आदिवासियों के साथ बुधनी एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
ग्राम खंडाबढ़ और यारनगर में पिछले कुछ दिनों से वन विभाग की गतिविधियां बढ़ गई थीं। स्थानीय आदिवासी समुदाय, जिनके पास वन अधिकार पट्टे हैं, वन विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्रवाई से परेशान थे। इस स्थिति की जानकारी मिलने पर विधायक भार्गव ने एसडीएम से मुलाकात की।
अधिकारियों को परेशान करने का कोई अधिकार नहींविधायक ने स्पष्ट किया कि जब आदिवासियों के पास वैध वन अधिकार पट्टे मौजूद हैं, तो वन विभाग के अधिकारियों को उन्हें परेशान करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने एसडीएम से आदिवासियों को राहत दिलाने की मांग की है।