दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया दौरे पर आए प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस। जिला भाजपा कार्यालय पर मीडिया कर्मियों से हुए रुबरू। प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया, कांग्रेस पर भी किया तंज, देश की जनता ने कांग्रेस को नकारा। 16 साल बाद छिंदवाड़ा की अमरवाडा सीट जीतते पर प्रदेश की जनता को दी बधाई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधोलिया, सेवड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश सक्सेना, जिला मंत्री अतुल भूरे चौधरी एवं अन्य कार्यकर्ता भी रहें मौजूद।