बुरहानपुर जिले के लालबाग सागर टावर स्थित डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापना हेतु होने वाले निर्माण कार्य को गति देने आज भीमआर्मी के पदाधिकारी द्वारा श्रमदान देकर शुरुआत की गई है तब तक 7 दिन के टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो नहीं जाती यह कार्य चलते रहेगा श्रमदान हेतु पूरा समाज तत्पर है. क्योंकि पिछले 25 सालों से नियमित प्रतिमा की स्थापना मे लगे हुये थे लालबाग के सामाजिक कार्यकर्ता आज थोड़ी उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई है.
जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा. दत्तू मेढ़े ने जानकारी देते हुये बताया की आचार संहिता के आड़ में निर्माण कार्य को रोकने की साजिश कीजा रही है और यदि शासन प्रशासन के पास संविधान निर्माता डॉ.बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए फंड उपलब्ध नहीं होगा तो वे लिख कर दे हम समाजजन इतनी तादात में है कि एक एक रुपए भी इकट्ठा करेगे तो कई रुपया इकट्ठा हो जाएगा परंतु शर्त यह है कि शासन प्रशासन हमें लिख कर दे की बाबा साहब के निर्माण हेतु कोई फंड नहीं है . तब यह जवाब हम पूरा करेंगे. इसमें उपस्थित विजय मेढ़े, सागर कोचूरे,रमाजन तड़वी, सागर शंकरपाल, सचिन मोर, आदि समाजजन उपस्थित थे.