गुना सीहोर

कुंभराज- संत शिरोमणि श्री रविदास जी का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

कुंभराज- संत शिरोमणि श्री रविदास जी का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लाश के साथ रवि ज्योति सत्संग ट्रस्ट समिति द्वारा मनाया गया जिसका चल समारोह बाइक रैली ग्राम हनुमत खेड़ा से वार्ड 01कुंभराज संत शिरोमणि श्री रविदास मन्दिर प्रस्थान किया विशाल चल समारोह संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर वॉर्ड 01 कुंभराज से सुभारंभ किया गया जिसमें घोड़े पर सवार होकर धर्म की ध्वजा हाथों में लेकर श्री मांगीलाल जी बारोलिया हनुमत खेड़ा वाले चल समारोह में आगे रहे चल समारोह के विमान झांकी श्री रविदास जी का स्वागत जगह-जगह पर किया गया

वहीं राजीव चौक पर बारोलिया परिवार की ओर से स्वागत सम्मान किया गया इसी अवसर पर दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित प्रसिद्ध युटुबर श्री कुलदीप खरे दुबई का चल समारोह में आगमन हुआ जिनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया चल समारोह में तहसील कुंभराज के अंतर्गत सभी ग्रामों के समाज बंधु उपस्थित हुए नगर के मुख्य मार्ग से चल समारोह बड़े धूमधाम के साथ निकाला गया पुनः चल समारोह वॉर्ड 01श्री रविदास मन्दिर पहुंचा जहां पर आरती की गई मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हुए कुलदीप खरे एवं संत महात्माओं का स्वागत किया गया साथ ही कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया

उन प्रतिभाओं का दुबई से पधारे हुए प्रसिद्ध यूट्यूब पर कुलदीप खरे का शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किए गए साथ ही जिन्होंने रवि ज्योति सत्संग ट्रस्ट मंदिर निर्माण कार्य में अपना श्रमदान देकर सहयोग किया उनका भी समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किए गए कार्यक्रम शिवलाल बरोलिया के अध्यक्षता में संपन्न किया गया समिति एवं समस्त अहिरवार समाज बंधुओ का सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन हरिकिशन खरे एवं बृजेश बरोलिया द्वारा किया गया एवं आभार समिति के संस्थापक श्री रामदयाल जी खड़े द्वारा व्यक्त किया गया कार्यक्रम को अच्छा बनाने में विशेष योगदान एवं सहयोग श्री बंशीलाल जी रामचरण ठेकेदार अमल्या वाले राधेश्याम बरोलिया सुरेश ठेकेदार माधो लाल खरे ठेकेदार बहादुर सिंह सोनू आदि

About The Author

Related posts