भोपाल मध्यप्रदेश

ग्राम निपानिया करजू में 115 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच

ग्राम निपानिया करजू में 115 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच

मोहन बड़ोदिया – श्री सदगुरु संघ ट्रस्ट आनंदपुर (म.प्र.) राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम निपानिया करजू मे निशुल्क विशाल नेत्र जांच शिविर एवं मोतियाबिंद कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे कुल 115 मरीजों की निशुल्क नेत्र जांच की गई, और 65 नेत्र रोग संबंधित मरीजों को उपचार हेतु दवाईयां, चश्मा ,आई ड्रॉप आदि उपलब्ध कराया गया, 50 मरीजों को मोतियाबिंदु ऑपरेशन संबंधित मरीजों को श्री सदगुरु सेवा ट्रस्ट के द्वारा आनंदपुर सदगुरु संकल्प नेत्र चिकित्सालय ले जाया गया, कैम्प का आयोजन ग्राम निपानिया करजू आयोजक समिति द्वारा किया गया। ग्राम निपानिया में इसी तरह पिछले कई वर्षो से श्री सदगुरु संघ ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जाता है ।
पत्रकार महेन्द्र मगोरिया

About The Author

Related posts