कबीर मिशन समाचार
उज्जैन मध्यप्रदेश
हेलमेट लगाने के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु टॉवर चौराहा पर 250 वाहन चालकों को हेलमेट प्रदान किया गया जिससे की वे हेलमेट के उपयोग के संबंध में जागरूक होकर अन्य लोगो को जागरूक करें। साथ ही महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों और अन्य दो पहिया वाहन चालकों की सुरक्षार्थ जिनके पास लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन अन्य दस्तावेज पूर्ण पाए गए उन्हें नि:शुल्क हेलमेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया की अधिकतर वाहन दुर्घटनाओं में सिर पर चोट लगने के कारण ही मृत्यु होती है जिससे हेलमेट ही सुरक्षा प्रदान करता है,इसलिए हेलमेट पहने और सुरक्षित रहे। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के वाहन जप्त कर न्यायालीन चलानी कार्यवाही की जावेगी।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने किया दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट प्रदान। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर सुरक्षित रहने की कि अपील। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के वाहन जप्त कर होगी न्यायालीन चालानी कार्यवाही। आज दिनांक 6 अक्टूबर को टॉवर चौराहा पर वीवो मोबाइल कंपनी के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पाराशर को आमंत्रित कर 250 हेलमेट वितरण किये गए। जिसमे थाना प्रभारी यातायात श्री दिलीप सिंह परिहार, रक्षित निरीक्षक श्री रंजीत सिंह भी उपस्थित रहे।