नवागत सीएमओ ने किया सीएचसी तमकुहीराज एवं आयुष्मान आरोग्य मेला सेमरा हरदो का औचक निरीक्षण।
मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर में तमकुहीराजनेशनल इंट्रीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन(नीमा) के स्थापना दिवस पर आयोजित फ्री हेल्थ कैम्प एवं 25 क्षय रोगियों के पुष्टाहार वितरण कार्यक्रम जो स्थानीय नगर पंचायत के शिव मंदिर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि उ प्र पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष फुलबदन
कुशवाहा ने कहा कि जन जन तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता है। ऐसे आयोजनों के द्वारा गरीबों का उपचार किया जा रहा है जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि नीमा द्वारा क्षय रोगियों को पोषण देना अत्यंत ही सराहनीय उन्होंने नीमा से अपील किया कि ऐसे आयोजन प्रत्येक तीन
माह होने चाहिये। विशिष्ट अतिथि के रूप में नवागत मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनुपम प्रकाश भाष्कर ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के अतिमहत्वपूर्ण कार्यक्रमों में क्षय उन्मूलन है इसे हम सभी के भगीदारी से निश्चित ही कामयाबी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि हमारे विभाग द्वारा क्षय रोगियों को सभी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। समाज के जिन व्यक्तियों द्वारा क्षय रोगियों के पोषण की व्यवस्था करायी जा रहा है वे सभी प्रसंशा के पात्र है।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयुवेर्दिक अधिकारी डॉ दयाशंकर वर्मा ने किया।
अतिथियों का स्वागत नीमा के अध्यक्ष डॉ रविरंजन श्रीवास्तव ने किया तथा आभार सचिव डॉ विनोद गुप्ता ने व्यक्त किया।कैम्प में लगभग 200 मरीजों का फ्री उपचार किया गया जिसमें उनके बीपी,सुगर की जांच तथा क्षयरोग एवं फाइलेरिया की स्क्रीनिंग भी किया गया एवं 25 क्षय रोगियों में
प्रोटीनयुक्त पोषण की पोटली भी वितरित किया गया।इस दौरान जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ एस.एन.त्रिपाठी,नीमा संरक्षक डॉ एनबी राय,अधीक्षक डॉ अमित राय,डॉ जितेंद्र,डॉ एस. के.दुबे,डॉ विनोद पांडेय,डॉ रेहान,डॉ भाष्मती,डॉ नीलू,डॉ स्वाति,निक्षय मित्र नोडल आशुतोष कुमार
मिश्र,संजय दुबे, नवीन कुमार,वाहिद आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम के पश्चात सीएमओ द्वारा सीएचसी तमकुहीराज का औचक निरीक्षण किया गया।जिसमें उनके द्वारा प्रसव कक्ष,कोल्डचेन रूम में वैक्सीन की गुणवत्ता अच्छी पाई गई तथा डीप फ्रीजर एवं आईएलआर का तापमान मानक के अनुरूप मिला
,ऑपरेशन कक्ष,ईटीसी वार्ड आदि का निरीक्षण किया गया।सफाई व्यवस्था ठीक पाई गई।कमियों को सुधारने के लिये अधीक्षक को निर्देशित किया गया। फिर वहाँ से सीएमओ रविवार को लगने वाले मुख्यमंत्री जनारोग्य मेले का निरीक्षण करने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरहरदो पट्टी पहुँचे वहाँ पर्ची काउंटर,ओपीडी कक्ष,दवा
वितरण कक्ष,प्रयोगशाला कक्ष का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित चिकित्सक एवं कर्मचारियों से पूछताछ किये एवं कमियों को सुधारने के लिये निर्देश भी दिये। सीएमओ द्वारा परिसर में बने आयुष्मान आरोग्य मन्दिर का भी निरीक्षण किया गया तथा सीएचओ सुहाना से कार्यक्रम सम्बन्धी जानकारी भी लिया गया।
आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पर जाने वाले रास्ते को पक्का बनाने के लिये प्रधान से सम्पर्क करने को अधीक्षक को निर्देशित किया गया।
इस निरीक्षण दौरान अधीक्षक तमकुही डॉ अमित राय,डॉ दिग्विजय राय,डा राजीव राव,बीपीएम प्रवीन कुमार राय,बीसीपीएम वाहिद हुसैन, विकास रौनियर,विजय चौहान, फार्मासिस्ट गिरीश सिंह,स्टाफ नर्स प्रियंका,नेहा,निशु,सुधा मिश्रा, ममता त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे l