राजगढ़ शिक्षा स्वास्थ

साथियां ने लगाई मेराथन दौड़ किशोर-किशोरी स्वास्थ्य शिक्षा का दिया संदेश, कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने दिखाई हरी झंडी

राजगढ 16 जनवरी, 2024
राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह मनाते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति द्वारा साथियां की मेराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में मेराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाई।

इस दौड़ का आयोजन किशोर किशोरी स्वास्थ्य शिक्षा के अंतर्गत किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य साथियां के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त सामाजिक कुरूतियों को दूर करना और साथियां को प्रोत्साहित करना था। कलेक्टर श्री दीक्षित ने किशोर-किशोरी साथियां के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें इसके साथ-साथ अपने और अपने गांव के अन्य बच्चों को स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति जागरूक करने की बात कही। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरण वाडिया ने बच्चों को पुरूस्कार वितरण किया।

बालिका साथियां में सुनिता दांगी ब्लाक जीरापुर प्रथम, साक्षी राठौर ब्लाक नरसिंहगढ़ द्वितीय, निकिता यादव ब्लाक राजगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालक साथियां में अभिषेक नागर ब्लाक नरसिंहगढ़ ने प्रथम, नरेंद्र वर्मा ब्लाक जीरापुर ने द्वितीय एवं रामबाबू पंवार ब्लाक राजगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में यूएनएफपीए जिला समन्वयक डॉ. सौम्या लाल द्वारा साथियां से चर्चा कर उमंग हेल्प लाईन नंबर 14225 एवं किशोर किशोरियों के लिए चलाए जा रहे वीज इवंज के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की और दौड़ में शामिल समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर डीएचओ डॉ. रीता यदु, डॉ. डीपी पटेल, डीपीएम श्री महेश साहू, डीसीएम श्री सुनिल वर्मा, जिला समन्वयक श्री राहुल भाटी, बीपीएम श्री रवि पिपलोटिया, बीसीएम श्री सैयद फिरोज सहित साथियां परामर्शदाता और प्रिशिक्षक मौजूद थे।

About The Author

Related posts