कबीर मिशन समाचार।
धीरज नायक
मनासा। विधानसभा चुनाव करीब आते ही दावेदारी करने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। पिछले बीस साल से कांग्रेस के लिए दिन रात काम करने वाले किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेश धनगर की हालही की सक्रियता कुछ नया संदेश दें रहा है।
जुन माह में पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ओर किसान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दिनेश जी गुर्जर से मुलाकात के बाद सुरेश धनगर विधानसभा क्षेत्र के लगातार दौरे करना शुरू कर दिया है।
सुत्रो की मानें तो लगभग इशारा मिल गया है श्री धनगर को
मनासा विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव ढाणी ढाणी तक जाने वाले पहले नेता हैं जो अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति से सीधा संबंध रखते हैं।
गरीब मजदूर ओर किसानों कि पहली पसंद बन चुकें हैं सुरेश धनगर शांत स्वभाव और बुलंद आवाज का कायल हो गया है पुरा विधानसभा क्षेत्र सुरेश धनगर समाज का प्रभावी चेहरा माना जाता है। ओर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों में से सबसे ज्यादा प्रभावशाली चेहरा माना जा रहा है।
इन क्षेत्र भ्रमण दौरों से लगता है कि श्री धनगर का विधानसभा टिकट फाइनल माना जा रहा है।
सबसे खास बात यह है कि मनासा विधानसभा क्षेत्र से लगभग 40 हजार से अधिक वोट धनगर गायरी समाज का है। इसका सीधा फायदा कांग्रेस को मिल सकता है और यह सीट कांग्रेस की झोली में आ सकती हैं।