खंडवा मध्यप्रदेश राजनीति रोजगार शिक्षा समाज स्वास्थ

खंडवा। लाड़ली बहना वाल्मीकि समाज की बेटी पिछले 10 दिनों से खंडवा में क्यों आमरण अनशन पर, रंजीता चौहान ?

खंडवा। कबीर मिशन समाचार। रामेश्वर मालवीय

लाड़ली बहना वाल्मीकि समाज की बेटी रंजीता चौहान पिछले 10 दिनों से खंडवा में आमरण अनशन पर बैठी है। माँग सिर्फ़ इतनी है की प्रदेश के सफ़ाई कर्मचारियों को पक्का नियमित करा जाए। कैसे 10 हजार की कमाई में घर चलाये अपने बच्चों को पढ़ाए यह लोग जो सालों से अपने देश की सेवा कर रहे है। डर डर नौकरी कर रहे हैं। मामाजी से पूरे कार्यकाल में वाल्मीकि समाज के लोग यह माँग कर कर के थक गए लेकिन आपने एक न सुनी।

हमारी माता बहने भाई सुबह जल्दी उठ अपने देश की सफ़ाई करते है जिस गंदगी को देख लोग मुँह फेर लेते है वो गंदगी हमारे लोग अपने हाथ से उठाते है। अशिक्षित होने की वजह से मजबूरी है यह काम लेकिन अपनी नई पीढ़ी को हम यह काम नहीं करने देंगे। रंजीता चौहान जी विगत दो सप्ताह से आमरण अनशन पर है। खंडवा नगर पालिका कल सफाई कर्मचारियों को नियमितीकरण की मांग को लेकर संघर्ष कर रही है।

इससे पहले भी कई बार सफाई कर्मचारी ने अनेक मांगों को लेकर ज्ञापन, आवेदन धरना प्रदर्शन किया है। जिसमें ये प्रमुख मांग रही है।

मध्यप्रदेश की समस्त नगर निगम व नगर पालिका में सफाई ठेका प्रथा समाप्त कर स्थायी भर्ती की जावे । मध्यप्रदेश में सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं, नगर परिषदों में सफाई कामगारों को जो आज दिनांक तक विनियिमित सफाई मित्र, संविदा, अंशकालीन, रोस्टर या आउट सोर्स पर हैं, उन सभी को तत्काल नियमितिकरण / स्थायीकरण का लाभ सफाई कर्मचारी वर्ग को दिया जावे । मध्यप्रदेश के नगर पालिका नगर निगम में सफाईदार वर्ग के कर्मचारी जो अन्य पदों पर कार्यरत हैं. जैसे वाहन चालक सुपरवाईजर फायर हेल्पर इत्यादि उनके पद नाम के साथ समान पद समान वेतन का लाभ दिया जाए ।

मध्यप्रदेश में कार्यरत समस्त सफाई कर्मचारियों को अलग-अलग प्रकार का वेतन भुगतान किया जाता है जो कि पूर्णता गलत है सभी का आज दिनांक के हिसाब से महंगाई को देखते हुए नियमित कर्मचारी के बराबर वेतन भुगतान किया जाए जिससे परिवार का पालन पोषण हो सके । मध्यप्रदेश की समस्त नगर पालिका नगर निगम व नगर परिषद के अंतर्गत कार्यरत सफाई कर्मचारियों पिता/पति/पत्नि में से सेवा में रहते हुए आकस्मिक मृत्यु होती है तो उस परिवार के किसी एक बालक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जाए।

सफाई कर्मचारियों से राष्ट्रीय त्यौहारों पर सफाई कार्य करवाया जाता है जब कि नगर पालिका नगर निगम में अन्य विभागों के कर्मचारियों को अवकाश प्रदान किया जाता है जो सफाई कर्मचारियों के प्रति अन्याय है, यदि त्योहार पर सफाई कर्मचारियों से कार्य करवाया जाता है तो सभी सफाई कर्मचारियों को विशेषज्ञ भत्ता प्रदान किया जाए । मध्यप्रदेश कांग्रेस सफाई मजदूर कामगार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट जयराज सिंह चौहान जी के द्वारा जिला प्रशासनिक अधिकारी खंडवा एवं मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेतृत्व को आपके द्वारा मांग का समर्थन हेतु निवेदन किया एवं जिला प्रशासन को चेतावनी दी अति शीघ्र मांगे मानो और रंजीता चौहान का अनशन तुड़वाया जाए।

प्रकोष्ठ परिवार की ओर से समर्थन है। जिला कलेक्टर खंडवा एवं प्रशासन तत्काल प्रभाव से रंजीता चौहान सफाई कर्मचारी की न्यायोचित मांग को मानकर बहन का अनशन समाप्त कराया जाए। प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट जयराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के समस्त सफाई कर्मचारी की न्यायोचित मांगों को लेकर दिनांक 10 जुलाई 2023 को मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर चुके हैं। सफाई कर्मचारियों की मांगों को नहीं माना तो अभी एक अनशन पर है हम संपूर्ण सफाई कर्मचारी भी आमरण अनशन पर रहेगा।

About The Author

Related posts