Kabir Mission News

Azad Awaz

गरोठ| मामा जी कर रहे हैं लाडली बहनों के साथ छल कपट

गरोठ| मामा जी कर रहे हैं लाडली बहनों के साथ छल कपट

गरोठ -शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना के पहले चरण में 23 साल से 60 साल की उम्र रखी है शिवराज सिंह चौहान जी मुख्यमंत्री साहब से निवेदन करना चाहता हूं की जो आपने योजना बनाई है 21 साल से ऊपर वाली बहनों के लिए उसमें सिर्फ शादीशुदा ही बनाए रहेगी या बिना शादी वाली बहना 21 साल से अधिक उम्र वाली क्या आपकी बहना नहीं है इनको आपने लाडली बहना योजना से दूर क्यों रखा है क्या आप लाडली बहना योजना में इन 21 वर्ष से अधिक वाली अविवाहित बहनों के साथ भेदभाव क्यों हो रहा है क्या यह आपकी बहना नहीं है या सिर्फ शादीशुदा ही लाडली बहना है|

मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान जी से फेसबुक के माध्यम से एक विनम्र निवेदन करता हूं की 18 वर्ष से अतीक उम्र वाली लाडली बहना योजना अंतर्गत सभी को योजना का लाभ मिलना चाहिए चाहे वह विवाहित हो विधवा हो या अविवाहित क्योंकि यह दूर व्यवहार हो रहा है अविवाहित बहना को क्यों वंचित किया जा रहा है|

18 वर्ष से अधिक उम्र वाली लाडली बहना योजना के अंतर्गत सभी को योजना का लाभ मिलना चाहिए सिर्फ शादीशुदा ही को लाभ मिल रहा है अविवाहित बहनों को भी लाभ मिलना चाहिए इससे वाहनों में भी आक्रोश है क्योंकि यह बहनों में भी दुर्व्यवहार हो रहा है| मेरा विनम्र निवेदन है यह मेरा मैसेज मामा शिवराज सिंह चौहान जी तक पहुंचना चाहिए ताकि 18 वर्ष से अधिक वाली बहनों को भी इस योजना का लाभ मिलना चाहिए
जिला कांग्रेस अजा विभाग उपाध्यक्ष
मेल खेड़ा ब्लॉक महामंत्री
मदन मालवीय आकली डुब की ढाबला मोहन सिंह तहसील गरोठ जिला मंदसौर
9343596818

About The Author

You may have missed