मंदसौर राजनीति

गरोठ| संत श्री रविदास महाराज की अमृतवाणी जन जन तक पहुंचाने के लिए संत रविदास की रथ यात्रा गरोठ नगर में हुई प्रवेश, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर

गरोठ । संत श्री रविदास महाराज की अमृतवाणी जन जन तक पहुंचाने के मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सानिध्य में भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के द्वारा संत रविदास सामाजिक समरसता यात्रा 27 जुलाई 2023 गुरुवार को शाम 5:00 बजे गरोठ नगर में प्रवेश हुई जो नगर के शामगढ़ रोड़ सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहा नवीन बस स्टैंड पुराना बस स्टैंड शामगढ़ रोड गांधी चौक रामपुर दरवाजा बोलिया रोड होती हुई रविदास मोहल्ला श्री राम मंदिर पर पहुँची जहां पर जनसंवाद के साथ संबोधन किया गया ।


एक जैसी विचारधारा देखने को मिली है–
रथ यात्रा में उपस्थित गुरुदेव 1008 महामंडलेश्वर सुरेश्वर नाथ जी महाराज का सभी समाज जनों एवं वरिष्ठ जनों के द्वारा महाराज श्री का पुष्प माला पहनाकर स्वागत कर आशीर्वाद लिया गया ।
इस अवसर पर महाराज श्री ने कहा कि यह रथयात्रा चित्तौड़ से प्रारंभ हुई है जो सामाजिक समरसता के उद्देश्य से निकाली जा रही है जो 12 अगस्त को सागर पहुंचेगी जहां पर 100 करोड़ की लागत से में बनने वाले संत रविदास जी के मंदिर का भूमि पूजन किया जाएगा और यात्रा संपन्न होगी वहां पर संत रविदास जी महाराज का भव्य मंदिर का निर्माण होगा । इसी प्रकार श्री राम मंदिर भी बनकर तैयार हो गया है ।


और कहा कि हमें जातियों में बांट दिया गया है और एक जैसी विचार धारा देखने को मिली है रविदास ने प्रयास किया है मानव धर्म जिस धर्म के लिए एकत्रित हो एकजुट हो समरसता की विचारधारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बनाई है ।


सबका साथ सबका विकास की विचारधारा से आगे बढ़ रही है–

भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह रथयात्रा चित्तौड़गढ़ से प्रारंभ हुई है मीराबाई ने संत रविदास जी को गुरु माना है और उनसे दीक्षा ली है हम समरसता को जोड़ना चाह रहे हैं सभी एकजुट रहें यह भाजपा की सोच है सभी समाज द्वारा चरण पादुका का पूजन किया है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास को लेकर आगे बढ़ रही है जनकल्याण के लिए 300 योजनाएं बनाई गई जिसका लाभ सभी को मिल रहा है कोई भेदभाव नहीं किया है और उन्होंने कहा कि समरसता का निर्माण एक रूपता के भाव रहे । इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक का देवीलाल धाकड़ पूर्व विधायक चंदर सिंह सिसोदिया ने भी संबोधित किया ।


प्रदेश के मुख्यमंत्री के पत्र का वाचन नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया के द्वारा किया गया ।
रथयात्रा का नगर में हुआ भव्य स्वागत–


यह साथ यात्रा का स्वागत पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेश चौधरी नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया भाजपा कार्यालय गरोठ पर भाजयुमो मंडल गरोठ एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं मेघवाल समाज संगठन एवं नगर में द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया ।
रथ यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया क्षेत्र के विधायक देवीलाल धाकड़ के द्वारा सिर पर संत रविदास जी की चरण पादुका एवं जल कलश धारण किए हुए रथयात्रा के साथ में चल रहे थे ।


रथ यात्रा में यह रहे उपस्थित-
रथ यात्रा के साथ पूर्व विधायक चंदर सिंह सिसोदिया जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रणजीत सिंह चौहान यात्रा के प्रभारी दिनेश पाटीदार नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेश चौधरी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश काला अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष सूर्यवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विनीत यादव जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्याम सिंह चौहान अजा मोर्चा मंडल बंसीलाल रलोतिया भाजपा मंडल अध्यक्ष उमराव सिंह चौहान भाजपा मंडल अध्यक्ष खड़ावदा चंद्र प्रकाश पंडा, मेल खेड़ा मंडल अध्यक्ष राजमल सुरावत, नगर परिषद उपाध्यक्ष महेश मालवीय पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनोख पाटीदार भाजयुमो जिला अध्यक्ष सुनील पटेल मंडल महामंत्री तुलसीराम लीमझा राहुल पाटीदार घनश्याम मेघवाल रामप्रसाद जांगडे अजा मोर्चा जिला मंत्री मोहनलाल मेघवाल नरेश बूंदी वाल भाजयुमो जिला महामंत्री गोकुल सिंह चौहान महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती मीना डॉक्टर संजय पंजाबी, दिनेश पंवार मीडिया प्रभारी मंडल भाजपा गरोठ सहित अन्य सभी समाज के समाज जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।

जिसके पश्चात यात्रा का रात्रि विश्राम गरोठ में हुआ ।
इस रथ यात्रा में शामिल होकर सभी समाज बंधुओं एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सामाजिक समरसता का परिचय दिया गया

About The Author

Related posts