कबीर मिशन समाचार
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर 7489163919
निकली रगारंग गेर, फायर फाइटर पर चढ़कर दादा ने की, रंगों की बौछार गरोठ– कल होली दहन के बाद आज सुबह रंगों का त्योंहार
होली पर्व को बड़े धूमधाम से मनाने के लिए अबकी बार पहली बार गरोठ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सैठिया के नेतृत्व में रंगारंग गेर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी समाज के प्रमुखों, वरिष्ठजनों का शहीद चौक पर पुष्पहारो से स्वागत अभिनन्दन किया गया।
उसके पश्चात रंगारंग गेर का आयोजन किया गया, फायर फाइटर पर सवार होकर अध्यक्ष राजेश सेठिया और अन्य साथियों ने गरोठ नगरवासियों को रंगों से भिगोया,पूरे नगर में होली को लेकर उत्साह और आनंद का माहौल देखा गया, और सभी एक दूसरे को रंग लगाते हुए शुभकामनाए देते नजर आए।