कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर
आष्टा से संजय सोलंकी कि रीपोर्ट।
आष्टा। सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने –अपने क्षेत्र मे कानून व्यवस्था को अधिक मजबूत बनाये एवं क्षेत्र मे घटित किसी भी घटना पर त्वरित व प्रभावी कार्यवीही करें एवं आगामी उप चुनाव को मद्देनजर रखते हुये फरार वारंटियों एवं अपराधियों की धर पकड हेतु अपने अपने क्षैत्र मे ओचक कांम्बिग गस्त करावें।
इसी तारतम्य मे थाना आष्टा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी निरी. रविन्द्र यादव के नेतृत्व में गत रात्री को कांम्बिग गस्त की गई।
जिसमें उनि. चंद्रशेखर डीगा व उनि. अनिल डोडियार के साथ बल को 02 टीमों मे बाटँ कर अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई उक्त टीमों द्वारा 04 स्थाई व 15 गिरप्तारी वारंट तामिल कराने में सफलता प्राप्त की ।गिरप्तार वारंटियों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहाँ 11 वारंटियों के जेल वारंट बनने से जिला जेल सीहोर दाखिल किया गया ।
नाम गिरप्तार गिरप्तारी वारंटीः-1.मोहम्मद नौशाद खान उर्फ राजा पिता इरशाद खान उम्र 30 साल निवासी गली न,02 काजीपुरा आष्टा 2.रामचरण सूर्यवंशी पिता देवीलाल सूर्यवंशी उम्र 30 साल निवासी तोरनिया तहसील इछावर 3.लखनलाल पिता बावलसिंह लोहर निवासी गुराडिया बजायफ्त 4.सुनील बलाई पिता भागीरथ बलाई निवासी इन्द्राकालोनी हाल किला आष्टा5.अकील पिता हबीबउल्ला पठान उम्र 36 साल निवासी पुरानी नगर पालिका के सामने नजरगंज आष्टा 6.फरहान पिता हनीफ बैग उम्र 19 साल निवासी हाथीखाना आष्टा7.हनीफ पित हमीद बैग उम्र 45 साल निवासी हाथीखाना आष्टा8.धनपाल पिता द्वारकाप्रसाद बसोड निवासी लसुडिया खास आष्टा9.धरम पिता बापूलाल उम्र 36 साल निवासी कोठरी10.नर्बत पिता मांगीलाल उम्र 36 साल निवासी कोठरी11.राहुल कुमार मेवाडा पिता भैरूलाल मेवाडा निवासी अमलाहा12.दीपक परमार पिता मदनसिहं परमार निवासी किलेरामा आष्टा13.धर्मेन्द्र सिंह पिता गजराज उर्फ गज्जू ठाकुर निवासी इन्द्राकालोनी आष्टा14.लाल खां पिता इब्राहिम खां निवासी गुराडिया रुपचंद15.संतोष पिता भंवरजी मालवीय निवासी गुराडिया रुपचंद16.दिनेश पिता कुमैर सिंह निवासी ग्राम गुराडिया रुपचंद(03 वारंट)17.कल्पेश मेवाडा पिता गोपाल मेवाडा निवासी सियाखेडी जाफराबाद कुल 19 वारंट तामिल किये।
महत्वपूर्ण भूमिका – थाना प्रभारी रविन्द्र यादव ,उपन निरीक्षकों मे चंद्रशेखर डीगा, अनिल डोडियार,अपर्णा भट्ट,प्रधान आरक्षकों मे अशोक यादव ,पवन वाडिया ,मुकेश शर्मा,धर्मेन्द्र मालवीय , आरक्षक में जितेन्द्र, शिवराज,विनोद ,शुभम, जितेन्द्र परमार,शैलेन्द्र,चेतन,सचिन, राहुल, होविंद , शुभम मेवाडा,सतीश ,राजेश महिला आर रचना, हंसा ,रजनी व सैंनिक कमल आदि