कबीर मिशन समाचार
ललित मालवीय राजगढ़
राजगढ़- मंच (राम) पार्टी जिला बैठक खिलचीपुर नगर में संपन्न हुई जिसमे राम पार्टी के प्रदेश महासचिव राकेश मालवीय उपस्थित रहे, उन्होंने जन्मदिन के अवसर पर लोगो से अपील की है की मुझे जन्मदिन का उपहार ना देकर ,रक्त दान या गौ माता को चारा दान करे उनकी रक्षा करे यही मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार होगा। साथ ही पार्टी में अनेक नियुक्तिया हुई जिसमे प्रदेश प्रवक्ता जगदीश दांगी समेत अन्य जिले और ब्लाक की नियुक्तिया भी हुई, जिसमे राम पार्टी का छात्र मोर्चा राष्ट्रीय छात्र मंच की स्थापना भी हुई एवम उसकी कार्यकारणी भी बनाई गई।
बैठक में प्रदेश आईटी अध्यक्ष राहुल दांगी, लोकसभा आईटी अध्यक्ष भगवान दांगी, जिला सचिव ललित मालवीय, राहुल मालवीय अध्यक्ष युवा मंच,राहुल शर्मा, सतीश शर्मा, रघुवीर लोधी, थानसिंह कुशवाह, लखन मालवीय,धर्मेंद्र लोधी, राकेश दांगी , राधेश्याम सोंधियां, लोकेश मालवीय, ईश्वर तोमर, एलकर तोमर, लखन मालवीय, विक्रम सोंधियां, ब्रज सोंधियां आदि पदाधिकारी उपस्थित हुए।