तहसील गरोठ जिला मंदसौर
कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मैहर संवाददाता
गरोठ– विश्व टीबी दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गरोठ स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत गांव पीपलखेड़ा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में क्षय रोग नियंत्रण के बारे में स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं ने जानकारी दी। इस अवसर पर जनपद सदस्य बजरंग धाकड़ ने कहा की समय पर जांच एवं उपचार कराने से टीबी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की भी जानकारी दी। आशा पर्यवेक्षक सुश्री वंदना शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत की कल्पना की है। यह तभी संभव है जब व्यक्ति समय पर क्षय रोग (तपेदिक) की जांच करवा कर उसकी गोली दवाई स्वास्थ्य कार्यकर्ता की देख रेख में ले ।इस अवसर पर पत्रकार हुकम चंद रत्नावत ने अपने संबोधन में कहा क्षय रोग पर नियंत्रण तभी पाया जा सकता है जब व्यक्ति स्वास्थ्य कार्यकर्ता की देखरेख में उसे दी गई गोली दवाई का सेवन करें। दवाई सेवन करने के पश्चात गोली, दवाई के खाली रेपर स्वास्थ विभाग को उपलब्ध करवाएं। कई टीबी के मरीज बीच में ही गोली दवाई लेना बंद कर देते हैं, इससे यह रोग पुनः बढ़ जाता है, साथ ही रोगी
की मृत्यु हो जाती है। जागरूकता के साथ रोग का इलाज करवाना बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर क्षय रोग से मुक्ति हेतु उपस्थित ग्राम वासियों को शपथ भी दिलाई गई। गांव के सरपंच गोरीलाल कछावा, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) बलराम गंधर्व, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता रामनारायण धनगर, एएनएम जय देवी बघेल ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,आशा कार्यकर्ता, सहायिका, डिपो होल्डर, प्रशिक्षित दाई के अलावा शिक्षक गण एवं गांव के गणमान्य नागरिक इस अवसर पर उपस्थित रहे।