कबीर मिशन समाचार जिला ब्यूरो चिफ़ पवन परमार जिला देवास
सोनकच्छ। इंदौर-भोपाल हाईवे पर कालीसिंध नदी के पुल के समीप गोवा से नेपाल जा रही बस में एक दम्पति के बच्ची की मौत हो गई। परिवार बच्ची का इलाज कराकर नेपाल जा रहे थे, लेकिन 2 साल की बच्ची ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक गोवा से नेपाल जा रही बस में सवार देब बहादुर विश्वकर्मा की 2 साल की बालिका का इलाज कराकर अपने गांव लौट रहे थे लेकिन सोनकच्छ पहुंचते ही बालिका की मौत हो गई। मौत हो जाने से परिवार गमगीन था। परिवार के लोग रोड पर स्थित लोगों की मदद से सिविल अस्पताल लाएं। जहां डॉक्टर रामराज ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इस बात की सूचना आसपास के ढाबे व दुकानदारों ने जय हिंद सेवा समिति को दी। समिति के सदस्य अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों से चर्चा की। परिजनों ने बच्ची का अंतिम संस्कार सोनकच्छ में कराने की इच्छा जाहिर की।
जिसके बाद परिजनों की इच्छानुसार अंतिम संस्कार की तैयारी की गई। अंतिम संस्कार से पूर्व पिता उसकी बेटी को सीने से लगाकर खूब रोया यह माहौल देखकर आसपास का माहौल गमगीन हो गया। जय हिंद सेवा समिति व अन्य लोगों ने इस कार्य में मदद की। बच्ची को कालीसिंध नदी के पास ही दफनाया गया। बस में सवार यात्रियों ने समिति सदस्य सहित अन्य लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर बच्ची को श्रद्धांजलि दी। अंतिम संस्कार के दौरान पत्रकार सफ़ाद कुरैशी, कुलदीप जाजु, रामप्रतापसिंह बघेल, यशपालसिंह बघेल, श्रवणसिंह गौड़, किशोर डाबी, राहुल डाबी, हर्षराजसिंह बघेल आदि उपस्थित थे।