कलेक्टर ने गोहद एसडीएम को सौंपी जांच
गोहद। प्रशासन और शासन की आंखों में धूल झोंकने का काम गोहद नगर पालिका ने किया है बिना मौका स्थल चेक किए ही कागजों में ही निराकरण कर दिया जाता है। जिसका उदाहरण हाल ही में गोहद नगर पालिका के शिकायतकर्ता विजय निगम बने, उन्होंने जिला कलेक्टर से अपनी समस्याओं
और फर्जी तरीके से बंद शिकायत के खिलाफ दोषियों पर कार्यवाही की मांग की। उन्होंने बताया नगर पालिका ने बिना नाला निर्माण किए ही सड़क बना दी जिससे वार्ड वासियों के घरों में पानी भरने लगा जिसकी वार्ड वासियों ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई उनकी शिकायतों को कागजों में झूठे निरीक्षण बता कर बंद कर दिया गया वार्ड वासियों ने बताया नाला 2018 में स्वीकृत हुआ था।