कबीर मिशन -संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर
आगर-मालवा-09 नवम्बर/कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन में रोजगार विभाग द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 14 नवम्बर को किया जाएगा। यह रोजगार मेला सामुदायिक भवन कंपनी गार्डन छावनी आगर में प्रातः 11ः00 बजे से 3.00 बजे तक आयोजित होगा।रोजगार अधिकारी संजीव पाटील ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिष्ठित कंपनिया सोलर पेनल इंस्टालेशन टेक्नीशियन (प्रशिक्षण हेतु) ट्रेनिंग, फील्ड ऑफिसर, ब्रांच मेनेजर, बीमा अभिकर्ता, प्लम्बर, सिक्युरिटी गार्ड टेलीकालर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, ट्रेनिंग, कंप्यूटर ओपरेटर, ट्रेनिंग, मोबिलाईजर मार्केटिंग प्रशिक्षण, मशीन ओपरेटर, शिक्षक डेवलपमेंट मेनेजर, फार्मा सेल्स एग्जिकेटिव आदि पदों पर भर्ती हेतु उपस्थित रहेंगी।
रोजगार मेले में 8वी, 10वी, 12वी, आईटीआई, डिप्लोमा/डिग्री, स्नातक स्नात्तकोत्तर आदि आवेदक जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष तक है शामिल हो सकेंगे।
जिले के ऐसे युवा जो उपरोक्त सेक्टर में रोजगार/ स्वरोजगार/प्रशिक्षण की तलाश कर रहे है, वे अपने शैक्षणिक दस्तावेज, आधार कार्ड, 01 फोटो आदि समस्त दस्तावेजो के साथ जिला स्तरीय रोजगार मेले में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है।
साथ ही शासन द्वारा संचालित विभिन्न विभागों की स्वरोजगार योजनाओ प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्वसहायता समूह बैंक लिंकेज, ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना, राष्ट्रिय शहरी आजीविका मिशन समूह, डॉ आंबेडकर स्वरोजगार योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, सावित्री बाई फुले स्व सहायता योजना, बिरसा मुंडा, टंट्या मामा स्व-रोजगार योजना, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना एवं उद्यम क्रांति योजना से सम्बंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।