हरीराम का पुरा एवं टुडीला के छात्रों को मितावली , पढ़ावली एवं बटेश्वर का भ्रमण करवाया गया
कुशल जैन तहसील पत्रकार कबीर मिशन समाचार
मालनपुर-एसआरएफ फाउंडेशन के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित ग्रामीण शिक्षा
कार्यक्रम के अंतर्गत वोकेशनल एजुकेशन को बढ़ावा देने के साथ साथ हमारी संस्कृति एवं विरासत, ऐतिहासिक स्थल, योग का महत्व, आस पास के
प्राकृतिक सौंदर्य एवं नए नवाचार से नई सोच एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार विकसित करने के उद्देश्य से शासकीय माध्यमिक विद्यालय टुड़ीला एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय हरि राम का पुरा के स्कूल के 65 छात्रों को दर्शनीय स्थल मितावली ,
पढ़ावली एवं बटेश्वर का भ्रमण का आयोजन किया गया , जिसमें एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती सीमा कौशल, राजेंद्र सिंह के द्वारा बस को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
छात्रों ने विजिट के दौरान ऐतिहासिक स्थानों को भ्रमण करते उनके बारे में समझ बनाई एवं खूब मस्ती करते हुए विजिट का आनंद लिया एवं स्कूल से बाहर विजिट करवाने के लिए विद्यालय प्रबंधन के साथ साथ विभाग एवं एस आर एफ फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया ।
विजिट के दौरान एस आर एफ फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी चैन सिंह किरार, कुलदीप जोशी, रामलखन, संस्था प्रधान श्री सरयू प्रसाद, श्रीमती रजनी दादौरिया, विद्यालय शिक्षक , एस एम सी अध्यक्ष, 65 छात्र एवं एस आर एफ फाउंडेशन टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
और अधिक पढ़ें – MP Guest Teacher : मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2024-25 नामांकन एवं रिक्तियों की जानकारी के सम्बन्ध में New Update/