सीएम शिवराज ने किए थे दावे, हर माह बढाएंगे 250 रूपए, दूसरे माह दावा हुआ फुर्र
नीमच। विधानसभा चुनाव के पहले मप्र की भाजपा सरकार नित नई घोषणाएं कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है।ऐसी ही घोषणा प्रदेश की भाजपा सरकार के मुखिया शिवराजसिंह चौहान ने लाडली बहना योजना को लेकर बीते दिनों सभाओं में की थी, जो फिर झूठी साबित हुई है। सीएम ने शिवराज ने दावा किया था कि लाडली बहना योजना में पात्र महिलाओं की प्रोत्साहन राशि में हर माह 250 रूपए रूपए का इजाफा किया जाएगा।
जो दावा दूसरे माह की किश्त में फुर्र हो गया है। सरकार ने महिलाओं को धोखा देते हुए लाड़ली बहना योजना को लागू करते ही महिलाओं को मिलने वाली विधवा पेंशन एवं वृद्धावस्था पेंशन को बंद कर दिया।यह आरोप कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती ने लगाया है। उन्होंने बताया कि चार माह बाद विधानसभा चुनाव है। बीते 18 सालों में प्रदेश की शिवराज सरकार को लाडली बहनाओं की याद नहीं आई, लेकिन चुनाव नजदीक आते ही सीएम को लाडली बहना,लाडला भानजा, किसान और जनता याद आने लगी है।
चुनाव के पूर्व बढती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार आदि मुद्दों पर केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार से नाराज प्रदेश की जनता को कैसे बरगलाया जाए,इसके लिए सीएम शिवराज रोजाना नीत नई झूठी घोषणाएं कर रहे हैं। इनमें से एक लाडली बहना योजना भी है। जिसमें पहले सीएम ने 23 से 59 वर्ष तक की महिलाओें को योजना के दायरे में शामिल किया था और हर माह 1 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि के रूप में महिलाओं के खाते में डालने की बात कही थी,लेकिन योजना में केवाईसी और डीबीटी कराने के नाम पर महिलाओं को परेशान किया।
योजना जैसे-तैसे शुरू की गई, जैसे ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस सरकार बनते ही नारी सम्मान योजना के अंतर्गत 1500 रू प्रतिमाह देने की बात कही तो घोषणावीर मुख्यमंत्री शिवराज ने आनन फानन में ये तक कह दिया कि लाडली बहना को हर माह 10 हजार रूपए तक प्रोत्साहन दिया जाएगा,लेकिन उसके पहले जल्द से जल्द लाडली बहना के हर माह 3 हजार रूपए किए जाएंगे। ये राशि एक साथ न बढाते हुए प्रतिमाह 250 रूपए बढाई जाएगी, याने कि लाडली बहना योजना की दूसरी किश्त से प्रोत्साहन राशि में 250 रूपए की वृद्धि कर दी जाएगी, लेकिन सीएम की घोषणा दूसरी किश्त में फुर्र हो गई।
दूसरे माह लाडली बहना के खाते में सिर्फ 1 हजार रूपए ही आए,जबकि घोषणा की है, तो उसके अनुरूप 250 रूपए समेत 1250 रूपए की राशि लाडली बहनाओं के खाते में सीएम को डालना थे। बाहेती ने कहा कि सरकार की झूठी घोषणा तब और साबित हुई जब हाल में सम्पन्न विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा था कि आपकी घोषणा अनुसार लाडली बहना योजना में 3000 रु कब कर रहे हैं तो मुख्यमंत्री चौहान ने जवाब में कहा कि यह अभी नही बता सकते एवं इसकी कोई समय सीमा नहीं है।
कांग्रेस नेता बाहेती ने कहा की सरकार ने बिना किसी बजट की व्यवस्था के लिए सिर्फ़ चुनावी वादे के लिए लाडली बहना योजना लागू करी जबकि सरकार के पास पैसा नहीं है और अभी तक सरकार पर 3 लाख करोड़ से अधिक का कर्ज हो चुका है और मप्र सरकार हर माह 3000 करोड़ का उधार ले रही है । प्रदेश के हालात यह हैं कि आज प्रदेश सरकार पर प्रति व्यक्ति 47000 रू का कर्ज हो गया है। आकड़ो के अनुसार मध्यप्रदेश सरकार ने पिछले एक साल में एक लाख करोड़ रुपया उधार लिया है। बाहेती ने कहा की मप्र सरकार के हालात इतने बुरे है की सरकार ने कई विभागों के स्वीकृत विकास कार्यों की राशि को रोक लिया है ।
-कांग्रेस की सरकार बनी तो मिलेगे 1500 रूपए माह-कांग्रेस नेता श्री बाहेती ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पहले की घोषणा कर दी है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी, तो महिलाओं को 1500 रूपए प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा हर माह मात्र 500 रूपए में घरैलु गैस का सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि बढती महंगाई के दौर में आमआदमी को राहत मिले। श्री बाहेती ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जो घोषणा की है, उससे सीएम शिवराज अपनी सरकार की साख बचाने के लिए लगातार झूठी घोषणाएं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान की लाडली बहना योजना में प्रति माह 3000 रु करने की घोषणा भी महज ढ़कोसला ही है।