सुवासरा जुगल वेद द्वारा नवज्योति गरबा मंडल बालाजी मंदिर प्रांगण में नौ दिवसीय गरबे का आयोजन बड़े हर्ष उल्लास के साथ रोज नए नए नित्य गरबो की प्रस्तुति माताओं बहनों एवं पुरुष वर्ग द्वारा रोज एक से एक बढ़कर गरबो की प्रस्तुति दी गई वही कार्यक्रम का सफल संचालन करने वाले संजय डबकरा विनायक केबल ने बताया है कि यहां पर रोज नित्य नए-नए गरबो का आयोजन तीन सीनियर एवं तीन जूनियर ग्रुपों को पुरस्कार वितरण किया जाता है एवं यहां पर किसी भी ग्रुप को नाराज नहीं किया जाता है हर ग्रुप को प्रोत्साहन राशि दी जाती है यहां बालाजी मंदिर प्रांगण में दिनांक 5/10/2022 बुधवार को भव्य मेगा फाइनल का आयोजन किया जा रहा है
जिसमें कुल ₹141000 का पुरस्कार दिया जाएगा एवं आज के मेगा फाइनल के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोडूलाल वर्मा पूर्व विधानसभा कांग्रेस प्रत्याक्षी राकेश पाटीदार नगर पंचायत अध्यक्ष सविता बालाराम परिहार पोरवाल समाज के अध्यक्ष पीरुलाल डपकरा नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सुनील मादलिया कांग्रेस नेता जगदीश कोठारी वसई विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे एवं वही पुरस्कार दाता प्रथम पुरस्कार सीनियर 21021 अंकित जी यादव उद्योगपति शामगढ़ प्रथम पुरस्कार जूनियर कालूराम पाटीदार इंडिया वाला सरपंच ग्राम पंचायत धलपट द्वितीय सीनियर पुरस्कार 11,836 गोविंद विश्वकर्मा द्वितीय पुरस्कार जूनियर 11011 नाकोड़ा एग्रो एवं होटल श्री गणेश प्रत्यय पुरस्कार सीनियर 7777 विनायक केबल नेटवर्क सुवासरा तृतीय पुरस्कार जूनियर 7777 नंदकिशोर धनोतिया पूर्व सभापति 5555 परमेश्वर पाटीदार पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस चतुर्थ पुरस्कार जूनियर 5555 रोहित शर्मा शारदा विद्या निकेतन पुरस्कार सीनियर 4444 राहुल जैन विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस पंचम पुरस्कार जूनियर 4444 परमजीत सिंह होडा जनता साइकिल षष्टम पुरस्कार सीनियर 3333 अभय जैन भाजपा नेता षष्टम पुरस्कार जूनियर 3333 अनिल धनोतिया मीडिया प्रभारी भाजपा यह सभी पुरस्कार दाता विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे वहीं आयोजन समिति ने बताया कि यह गरबे का मेगा फाइनल दशहरे के दिन पूरे भारत में केवल सुवासरा नगर में ही होता है।
वही नवज्योति गरबा मंडल आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य बद्रीलाल मुनिया श्याम जायसवाल अशोक जयसवाल राजेंद्र धनोतिया महेश धनोतिया बजाज शोरूम शोलू धनोतिया विशाल पोरवाल पवन मुनिया संजय डपकरा डॉ राजेश पोरवाल अभिषेक डपकरा विशाल पोरवाल कैलाश गुप्ता एवं मातृशक्तियों में रीना शर्मा वर्षा हरवानी अर्चना रत्नावत हेमा मुनया वर्षा गुप्ता शमा धनोतिया संगीता जायसवाल अनीता रत्नावत अर्चना मुनया उषा सेठिया साधना राठौर राधा धनोतिया नीलम धनोतिया ज्योति सोनी पायल मादलिया संगीता धनोतिया सलोनी जैन सारिका शर्मा एवं पूरी टीम का विशेष सहयोग प्रतिदिन मिलता रहा एवं कार्यक्रम का रोज सफल संचालन संजय डपकरा विनायक केबल द्वारा किया जाता है।