कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर
सिहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी वाल्मीकि जयंती के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान भगवान वाल्मीकि के जीवन से संबंधित झांी को ढोल-नगाड़ों के साथ प्रदर्शित किया गया। साथ ही कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया। जहां-जहां से शोभायात्रा निकली लोगों ने पुष्प वर्षा कर उसका स्वागत किया और भगवान वाल्मीकि के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर गुरुवार को स्टेशन रोड से महर्षि वाल्मीकि भगवान का विधि विधान से पूजा पाठ कर भगवान वाल्मीकि झांकी सजाकर चल समारोह प्रारंभ हुआ साथ ही समाज के द्वारा एक अखाड़ा भी चल समारोह में आकर्षण का केंद्र रहा जिसमें समाज के युवा बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। वाल्मीकि समाज के चल समारोह के अध्यक्ष लक्ष्मण भैरवे और समिति के सदस्यों के साथ समाज के वरिष्ठगण युवा वर्ग समाज की सभी महिला शक्ति और बच्चे भी चल समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर अटल चौराहे पर वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, विधायक सुदेश राय, जिला संस्कार मंच की ओर से मनोज दीक्षित मामा सहित