दिल्ली में आयोजित होने वाले 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर जिले की ग्रामीण आजीविका मिशन राजगढ़ की 02 स्वसहायता समूह की सदस्यों को दिल्ली कार्यकम मे आमंत्रित किया गया है।
नरसिंहगढ़ विकासखंड के ग्राम पीपल्यारसोड़ा की श्रीमति रामकुंवर नायक पति श्री प्रभुलाल नायक को लखपति दीदी के रूप में चयन कर कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। रामकुंवर नायक द्वारा लगातार ग्रामीण महिलाओं को समूह में जोड़कर उन्हें आजीविका के साधन उपलब्ध करने में निरन्तर सहयोग किया जा रहा है।
वही जीरापुर विकासखंड के ग्राम ब्राम्हण गांव की श्रीमति संगीता दांगी उजाला स्वसहायता समूह की सदस्य है। संगीता दांगी स्व स्थापित होकर अब जीरापुर क्षेत्र के अन्य समूहों की सदस्यों के उद्यम स्थापित करने का कार्य कर रही है एवं समूहों की दीदीओं को आजविका के साधन उपलब्ध कराने में सहयोग कर रही है।
उल्लेखनीय है कि संगीता दांगी को दिल्ली हवाई जहाज के माध्यम से बुलया गया है।