#गणतंत्र_दिवस पर शाजापुर जिले के ग्राम भरड़ के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ विधायक श्री अरूण भीमावद, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक
श्री यशपाल सिंह राजपूत ने विशेष मध्यान्ह भोजन किया। इस अवसर पर अतिथियों ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्डों का वितरण भी किया।
इस दौरान डॉ. रवि पाण्डे, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार
हलदर व सुश्री नेहा गंगारे, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विवेक दुबे, डीपीसी श्री राजेन्द्र शिप्रे, स्थानीय सरपंच श्री अमृतलाल पाटीदार सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, छात्र-छात्राएं एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।