कुशल जैन मालनपुर
ग्वालियर : आईपीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी में नव प्रवेशित स्टूडेंट्स के लिए डाउन टाऊन होटल सिटी सेंटर में इंट्रोडक्शन पार्टी रखी गई । जिसमें सेकंड ईयर ने फेर्स्ट ईयर का भारतीय परंपरानुसार स्वागत किया । इसके बाद उन्होंने सांस्कृति प्रस्तुति दी । अतः अनंत दुबे को मिस्टर फ्रेशर और खुशी त्यागी को मिस फ्रेशर और प्रियांसु गोयल को मिस्टर ईव और भावना को मिस ईव का खिताब दिया गया।
इस मौके पर फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. प्रदीप चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और फार्मेसी डिपार्टमेंट के अन्य शिक्षक डॉ. अतुल कौशिक ,डॉ. भरत कुमार त्यागी, डॉ. संदीप जैन, डॉ. अमित जैन, जन्मेजय सिंह तोमर, नवीन त्रिपाठी, वर्षा बांदिल, अमन श्रीवास्तव, रवि शर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
सेकेंड ईयर के विद्यार्थियों ने NEO FIESTA 2K21 पार्टी का आयोजन किया जिसमें सेकेंड ईयर और फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों ने मिलकर पार्टी में अच्छा माहौल बनाया और फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर के विद्यार्थियों ने पार्टी में धमाल मचाया मयंक शर्मा, सोहिल खान, चंद्रकांत शाक्य, संस्कार श्रीवास्तव एवं सेकंड ईयर के सभी विद्यार्थी पार्टी व्यवस्थापक रहे।