पन्ना

पन्ना जिला के गांवों में ओलावृष्टि किसानों की फसल चौपट सरकार शीघ्र मुआवजा दे : बलवान सिंह कुशवाहा

मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल मोबाइल 8878054839

पन्ना। जिला में कल दिनांक 26 मार्च 2023 रविवार दोपहर 1 से 2 बजे को भारी ओलावृष्टि हुई है। जिसमें किसानों की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। ओला सौ से दो सौ ग्राम के बताये जा रहे है। किसानों की खेतों में खड़ी गेंहू और चना की फसल सम्पूर्ण रुप से चौपट हो गई है।

सरपंच उपसरपंच पंच कल्याण समिति मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री बलवान सिंह कुशवाहा ने अपने खेत का हाल निकसानी बताये हुए कहा कि की मझगंवा सरकार पंचायत के अलावा आसपास के खेत में खड़ी फसल बहुत बुरी तरह से खराब व नष्ट हो गई है।

किसान प्राकृतिक नुकसान से दुखी है। यह बिल्कुल उम्मीद नही थी कि खड़ी फसल जो कि कटने को तैयार थी कि भारी ओलावृष्टि से नष्ट हो सकती है।

किसान नेता श्री बलवान सिंह कुशवाहा ने सरकार से मांग की है कि वह शीघ्र ही राजस्व विभाग के अधिकारियों को खेतों की फसल का नुकसान का सर्व कराये और तत्काल प्रभावित किसानों को ओलावृष्टि से हुआ गेहूं व चना की फसलों का मुआवजा प्रदान करने का काम करें। ताकि किसान राहत की सांस ले सके।

About The Author

Related posts