रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर
हरतालिका तीज, पति की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने व्रत रखा मंदिरों में पूजा किया कुशीनगर जिले में महिलाओं ने हरतालिका तीज का पर्व काफी उत्साह एवं धूमधाम के साथ मनाया तीज के अवसर पर मंदिरों बाजारों में काफी रौनक रही बाजारों में सुहाग सामग्री खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ भी रही मान्यता की सुहागिन औरतें पति की लंबी आयु के लिए इस व्रत को रखती हैं।
मंगलवार को विवाहित महिलाओं ने यह व्रत अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती है भगवान शिव पार्वती को प्रसन्न करने के लिए महिलाओं ने मंदिरों में पंचामृत से शिवलिंग को स्नान कराया।काफी महिलाओं ने भजन कीर्तन करते हुए जागरण कर दिन और समय काटती हैं। इसके बाद शिव पार्वती विवाह की कथा सुनी जाती है।
हरतालिका तीज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है हरतालिका तीज सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है मानना है कि देवी पार्वती की एक ही रूप मां हरतालिका को समर्पित तीज उस दिन की याद में मनाई जाती है जब भगवान शिव ने देवी पार्वती को स्वीकार किया था।जिसमें आरती, पूनम, मीरा, नेहा बबीता, किरण मधु आदि महिलाएं मौजूद थी।