देश-विदेश भोपाल मध्यप्रदेश राजगढ़

राजगढ़। विद्युत विभाग की मनमानी बढ़े हुए बिल एवं अघोषित कटौती के संबंध में दिया ज्ञापन।

कबीर मिशन समाचार। राजगढ़ मध्य प्रदेश । पवन मालवीय

राजगढ़। बोड़ा विद्युत वितरण केंद्र पर विद्युत उपभोक्ताओं को दिए गए बढ़े हुए बिल एवं अघोषित विद्युत कटौती के संबंध में समस्त कांग्रेस पदाधिकारीयो एवं विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा बस स्टैंड बोड़ा से विद्युत मण्डल कार्यालय तक रैली निकालकर। विद्युत मण्डल कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। एवं अधिकारियों को चेतावनी दी गई यदि शीघ्र अति शीघ्र समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन एवं प्रदर्शन किया जावेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी। और अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसल के हुए नुकसान का सर्वे एवम मुआवजा को लेकर नायब तहसीलदार बोडा को भी ज्ञापन दिया।

तहसीलदार को अतिवृष्टि के कारण किसानों की बर्बाद हुई फसल का सर्वे एवं मुआवजा वितरण को लेकर ज्ञापन दिया गया। एवं 7 दिवस के अंदर सर्वे कराकर शीघ्र अति शीघ्र मुआवजा दिलाने की शासन से मांग की गई। एवं साथ ही चेतावनी भी दी गई यदि 7 दिवस के अंदर किसानों की सुनवाई नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी द्वारा उग्र आंदोलन एवं चक्का जाम किया जाएगा। ज्ञापन देने के लिए नरसिंहगढ़ पूर्व विधायक धूल सिंह यादव, पूर्व विधायक गिरीश भंडारी, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री रघु परमार, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मंजूलता शिवहरे, बोडा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष लखन रुहेला, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि घनश्याम राजपूत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पर्वत यादव, नरसिंहगढ़ नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज महावर, नगर अध्यक्ष गुड्डू भाई, नरसिंहगढ़ नगर कांग्रेस अध्यक्ष विजेंद्र सिंह बना, राधेश्याम सोंधिया, प्रदीप जैन, विधानसभा अध्यक्ष सुरेश यादव, अमृत पटेल रुहेला, पूर्व सरपंच प्रहलाद सिंह रुहेला, जगदीश दांगी, ईश्वर नायक, देवकरण नायक, गिर्राज रुहेला, जवान राजपूत, दिनेश पाटीदार, ईशा लाल पाटीदार, राधेश्याम, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण सिंह परमार, मनोज सक्सेना, निहाल सिंह रुहेला, प्रहलाद सिंह राजपूत, घनश्याम गुर्जर, गुलाब सिंह यादव, ओम प्रकाश पाटीदार, धीरज गुप्ता, दिनेश पाटीदार, अशोक यादव, कैलाश बना, हीरालाल यादव, गोलू गुप्ता,

गोकुल अहिरवार, शेरू पाटीदार, मुकेश सिसोदिया, देवेंद्र धनगर, राधेश्याम पटेल, बद्री लाल भाटी, राणा हर्षवर्धन सक्सेना, पप्पु रुहेला, बाबूलाल रूहेला, बृज राजपूत, प्रकाश जाट, जितेंद्र राठौर, सुरेश बकानी, राधेश्याम गागर, हरिप्रसाद गागर, हरि सिंह मीणा, सुरेश सिंह राजपूत, गोकुल अहिरवार, पार्षद राजेश गोस्वामी, पार्षद सोनू, पार्षद दीपक सेन, हेमराज रुहेला, देवनारायण रुहेला, विकास रुहेला, देवचंद रुहेला, दुधार सिंह रुहेला, मोहन चंद्रवंशी, राम बाबू रुहेला, दिनेश वर्मा बोड़ा, दिनेश वर्मा, बसारात भाई, रामू चाठा, एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।

About The Author

Related posts