कबीर मिशन समाचार।
सद् भावना के उर्स में कौमी एकता को बढ़ावा हिन्दू मुस्लिम होंगे शामिल
नीमच। हर साल से होने वाले बड़ वाले बाबा के उर्स जो कि कोरोना काल मे दो साल बाद हो रहे हैं। जिसमे हजरत फैज़ ताज शाह (रे.अ.) का 1 रोजा उर्स शरीफ मनाया जा रहा है। जो कि हिन्दू मुस्लिम कौमी एकता की बहुत बड़ी मिसाल है। खिदमद गुजार रियाज़ कुरैशी द्वारा बताया गया कि बाबा का भव्य दरबार सजेगा और सभी हिन्दू मुस्लिम उर्स में शामिल होंगे।और चादर चढ़ाकर लंगर(भंडारा) में प्रसादी ग्रहण करेंगे। और ढलती शाम में महफिले कव्वाली का आयोजन होगा। लंगर का समय सुबह 10 बजे से 3 बजे तक रहेगा और कव्वाली शाम 8 बजे से 10 बजे तक रहेगी। उर्स का कार्यक्रम 14/2, विकास नगर, धोबी घाट के सामने नीमच में रखा गया है। सभी से निवेदन है अवश्य पधारे……
रियाज़ कुरैशी-9993043855