आगर-मालवा मध्यप्रदेश

राजस्व विभाग, ऑनलाईन सेवाओं की जानकारी देने हेतु शिविर आयोजित करें -कलेक्टर श्री शर्मा

कबीर मिशन :- संतोष कुमार सोनगरा आगर जिला प्रतिनिधि

आगर-मालवा, 23 मई/राजस्व विभाग की ऑनलाईन सेवाओं की जानकारी किसानों को देने हेतु गांवों में शिविर आयोजित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने सोमवार को साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की वर्चुअली समीक्षा मीटिंग के दौरान राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि शिविर में तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं सबंधित हल्का पटवारी उपस्थित रहकर लोगों को राजस्व संबंधी सभी ऑनलाईन सेवाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देकर उन्हें जागरूक करें, ताकि उनसे जुड़ी योजनाओं का लाभ लेने हेतु विभागीय कार्यालयों का चक्कर न काटना पड़े। राजस्व सेवाएं भी शिविरों के माध्यम से प्रदान करें तथा राजस्व न्यायालयों में अविवादित नामांतरण, बंटवारा के निराकृत प्रकरणों के आदेश वितरित करें। शिविरों में राजस्व संबंधी सीएम हेल्पलाईनों का निराकरण भी सुनिश्चित किया जाए। मीटिंग में सीईओ जिला पंचायत डीएस रणदा, संयुक्त कलेक्टर एके शर्मा,एसडीएम आगर राजेन्द्र सिंह रघुवंशी, एसडीएम सुसनेर सोहन कनाश, समस्त विभाग प्रमुख, जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ तथा तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहे। कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि आंगनवाड़ी में जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने हेतु अभियान चलाएं। आंगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चों के लिए खिलौने एवं जरूरी सामग्री एकत्रित करने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्वयं-सेवी संस्थाओं, समाजसेवी एवं आमजन से सहयोग प्राप्त करें। एडॉप्ट एन ऑगनवाड़ी में भी अधिक से अधिक आमजन से सहयोग प्राप्त करें। कलेक्टर ने अमृत सरोवर योजना के तालाब निर्माण कार्यां में प्रगति की समीक्षा कर नियुक्त नोड़ल अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण समय-सीमा में पूरा करें। स्वनिधि योजना में डिफाल्टर न हो कलेक्टर ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान सभी नगरीय निकायों के सीएम एवं जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि स्व-निधि योजनाओं में कोई भी हितग्राही डिफाल्टर न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि उन्हें समृद्धि योजना में 20 हजार रूपए की कार्यशील पूँजी उनके व्यवसाय का सुचारू रखने के लिए प्राप्त हो सकें। उन्होंने सभी नगरीय निकाय एवं जनपदों के सीईओ को निर्देशित किया कि सभी जन्म एवं मृत्यु को पंजीयन अवश्य करें तथा जन्म, मृत्य पंजीयन की प्रत्येक माह की जानकारी 05 तारिख तक अनिवार्य रूप से जिला योजना अधिकारी भेजी जाए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन हितग्राहियों को आवास स्वीकृत हुए है, उनके खातों शीघ्र राशि डालकर कार्य शुरू करवाएं। द्वितीय एवं तृतीय किश्त वाले हितग्राहियों को भी समय पर किश्त जमा कर आवास का कार्य पूर्ण करवाएं। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा कर कलेक्टर ने सीएमएचओ को योजना में निर्धारित लक्ष्यनुरूप कार्य करते हुए लक्ष्यप्राप्ति के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मनरेगा, आयुष्मान योजना आदि की समीक्षा मीटिंग के दौरान की ।

About The Author

Related posts