कबीर मिशन समाचार मालनपुर भिंड मालनपुर-
मालनपुर में स्थित वाणी भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल में विद्यालय के उपसंचालक कुशल जैन (रामसर) के द्वारा स्वास्थ्य शिविर विद्यालय परिसर के कैंपस में लगवाया गया जिसमें स्पर्श
क्लिनिक से डॉक्टर अरुण सागर जी साथ में सहयोगी डॉक्टर विवेक यादव जी शिविर के दौरान विद्यालय परिसर में उपस्थित रहे और क्षेत्र के नागरिकगणों का विद्यालय परिसर में डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य का निरीक्षण किया गया एवं सभी को उचित परामर्श दिया गया|
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के उपसंचालक रामसर ने अपने वक्तव्य में कहा कि मुझे बहुत खुशी होती है कि मुझे ऐसा पुनीत कार्य करने का मौका मिलता है
और हमेशा में सदैव क्षेत्र के नागरिकगणों के लिए ऐसे शिविर निरंतर लगवाता रहूंगा और सभी को स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रेरित करता रहूंगा मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं मेरे क्षेत्रवासीगण हमेशा स्वस्थ रहें और सब खुश रहें|
डॉ अरुण सागर ने भी अपने वक्तव्य में कहा कि सभी को निरंतर रुटीन चेकअप करवाते रहना चाहिए|शिविर के दौरान मौके पर उपस्थित रहे विद्यालय के संचालक श्री सुनील जैन जी,उपसंचालक कुशल जैन जी(रामसर), महिला मोर्चा जिला मंत्री श्रीमती सरोज
जैन जी, मालनपुर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती सोना जैन जी, सर्वेश जैन जी, रेखा जैन जी, कविता जैन जी, अंजू श्रीवास्तव, सूरज खान, प्रियंका राजावत, ममता, पूर्वी, निकिता, होतम और भी कई अन्य विद्यालय स्टाफ व नागरिक गण मौके पर मौजूद रहे|