कबीर मिशन समाचार अनिल माँदलिया बापचा रतलाम
मो. 6261622652
आलोट होली के इस पावन पर्व पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा ग्राम बापचा में होली धूमधाम से मनाई गई और जिला टोली एवं प्रखंड टोली के कार्यकर्ताओं ने इस महापर्व को सामाजिक समरसता के महापर्व को अलग-अलग बस्तियों में जाकर इसे मनाया। जिसमें मुख्यतः आलोट वाल्मीकि बस्ती एवं दूधिया ग्राम में जाकर होली के इस महापर्व को मनाते हुए जावरा जिला सह मंत्री श्री तूफान सिंह यादव ने बताया कि “अधर्म पर धर्म की विजय व सामाजिक समरसता का महापर्व है।
होली का त्योहार” सभी ने एक दूसरे को गुलाल व रंग लगाते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी, इस मौके पर जिला सामाजिक समरसता प्रमुख गोविंद जी चौहान, आलोट प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख श्री मोहनदास जी, जिला विद्यार्थी प्रमुख श्री शंभू लाल जी पाटीदार, प्रखंड सह संयोजक उमराव सिंह जी, पुष्कर जी सूर्यवंशी, बलराम जी खरे, दीपक जी खरे, पिंटू जी खरे एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के साथी गण उपस्थित रहे।