कबीर मिशन समाचार।
नीमच। नमो ग्रुप हर्कियाखाल कोटड़ी ईस्तरमुरार के ग्राम अध्यक्ष तरुण जी पाटीदार के नेतृत्व में नमो ग्रुप हर्कियाखाल कोटड़ी ईस्तरमुरार द्वारा महादेव की नगरी रामझर महादेव मंदिर चिताखेड़ा रोड़ ग्राम दलपतपुरा पर अतिथिगण, पदाधिकारी, सदस्यगण का मिलन समारोह विशेष कार्यक्रम रखा गयाl
कार्यक्रम में नमो ग्रुप प्रदेश अध्यक्ष रोशन जी वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में नमो ग्रुप टीम के साथ उपस्थित रहे नमो ग्रुप गांव हरकियाखाल द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया एवं मुख्य अतिथि रोशन जी वर्मा एवं उनकी टीम के द्वारा नमो ग्रुप के सभी सदस्य एवं पदाधिकारियो का भी भव्य स्वागत किया गया भाई साहब रोशन जी वर्मा ने नमो ग्रुप के संगठन को संबोधित करते हुए कहा की एकता अखंडता एवं सेवा भाव ही मानव कल्याण हेतु सर्वोपरि है उन्होंने कहा कि संगठन हमारा परिवार है और हम सब को एक साथ मिलकर समाज हित में कार्य करते रहना है एक सफल संगठन का कैसे नेतृत्व करना है उस हेतु उचित मार्ग भी प्रदर्शित किया उसके पश्चात सभी नमो परिवार ने एक साथ सहभोज किया एवं एक दूसरे को बधाई प्रेषित की l
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भाईसाहब रोशन जी वर्मा, प्रदेश महामंत्री गणपत सिह जी, नमो ग्रुप जिला अध्यक्ष राहुल जी राठौड़ एवं नमो ग्रुप जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेश जी बामनिया, नीमच जिला महामंत्री यशवंत जी सोनी आईटी सेल प्रभारी अजय जी जयसवाल सह आईटी सेल प्रभारी क्रिश जी पवार नीमच तहसील राहुल जी गुर्जर, एवं प्रतापसिंह जी उपस्थित रहे और नमो ग्रुप हर्कियाखाल कोटड़ी ईस्तरमुरार के
अध्यक्ष – तरुण पाटीदार उपाध्यक्ष- शंकर सिंह जी सिसोदिया, पंकज जी सरगरा, हारिओम जी पाटीदार महामंत्री- पवन जी वर्मा, पवन जी पाटीदार, सुरज जी सिसोदिया
मंत्री- योगेश जी पाटीदार, अभिषेक जी तोमर कोषाध्यक्ष- राजेंद्र सिंह जी सिसोदिया
मीडिया प्रभारी- लक्की बैरागी सह मीडिया- प्रभारी लखन सरगरा और ग्राम नमो ग्रुप के सभी सदस्य कन्हैयालाल नागदा, रमाकांत पाटीदार, मधुसूदन पाटीदार, रवि पाटीदार, शुभम पाटीदार, दीपक नागदा उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन नमो ग्रुप के सदस्य मंगलदास जी बैरागी द्वारा किया गया l
उक्त जानकारी ग्राम मीडिया प्रभारी लक्की बैरागी द्वारा दी गई