मंदसौर मध्यप्रदेश

राज्यस्तरीय टीएल एम प्रतियोगिता मे द्वितीय स्थान मिला सेन पुष्पेन्द्र राठौर को 

 शिक्षामंत्री इन्दर सिह परमार के हाथो से पुरूस्कार प्राप्त किया 

मंदसौर/नाहरगढ—- राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी का शुजालपूर मे तीन दिवसीय आयोजन हुआ। जिसमे प्रदेश भर से विधार्थीयो ने भाग लिया यह प्रतियोगिता 21,22 व 23 सितंबर को हुई जिसमे (टीएल एम ) शिक्षक सहायक सामग्री पी जी बी टी स्तरीय मे उज्जैन शासकीय महाविद्यालय (बी एड कालेज) के छात्र शिक्षक सेन पुष्पेन्द्र राठौर मंदसौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । 

यह पुरूस्कार मध्यप्रदेश शासन के शिक्षामंत्री इन्दर सिह परमार के हाथो से सेन पुष्पेन्द्र राठौर ने प्राप्त किया । इस टीएल एम स्तरीय के मार्गदर्शक डॉक्टर अमित गोयल प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय उज्जैन के निर्देशन मे छात्र शिक्षक सेन पुष्पेन्द्र राठौर नाहरगढ तहसील सीतामऊ जिला मंदसौर की सुवासरा विधान सभा क्षेत्र के निवासी है ।

यह सम्मान मिलने पर सेन समाज के साथ ही अपने गांव व गुरूजनो का नाम रोशन हुआ है तथा प्रदेश मे द्वितीय स्थान मिलने पर सेन परिवार व इष्ट मित्रो ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐ दी । यह सम्मान शिक्षा मे अपनी सक्रियता व जागरूकता दिखाने पर मिला है। शासकीय महाविद्यालय उज्जैन परिवार ने भी सम्मान पर खुशी जाहिर की । प्रतिभा को अवसर की आवश्यता होती है । 

About The Author

Related posts