मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल
चीचली ।जिला नरसिंहपुर लम्बे समय से नगर पंचायत चीचली में अधिकारियों, कर्मचारियों की मनमानी और अवैध रूप से रेत माफियाओं व शराब माफियाओं की दादागिरी को लेकर चीचली सहित क्षेत्रवासियों का विशल आन्दोलन किया गया। क्षेत्रीय समस्याओं पर डीएसपी महोदया राजेश्वरी जी को एस डी एम महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान की अपेक्षा की गई अन्यथा की स्थिति में जनांदोलन को तीव्र किया जायेगा।
जनांदोलन की अध्यक्षता चौधरी रमाकांत जी कौरव द्वारा की गई।सभा को विधायक श्रीमती सुनीता पटेल, सँयुक्त किसान मोर्चा के ब्रजमोहन कौरव, दिनेश ढिमोले, जगदीश पटेल, अनिल कौरव ( अन्नू पटेल)
आंदोलन के सूत्रधार के कौरव, कौशल अहिरवार,राजू चौधरी ने सम्बोधित किया। इस आन्दोलन में चीचली नगर के स्थानीय नागरिक और क्षेत्रीय नागरिकों ने जन समर्थन किया है।
चीचली के अनुसूचित जाति के गरीब लोगों को नगर परिषद में शासकीय योजनाओं का जानबूझकर परेशान और भटकाया जाता है। मध्यप्रदेश असंगठित कामगार प्रकोष्ठ परिसंघ नई दिल्ली के मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष मूलचन्द मेधोनिया जो कि चीचली के ही मूल निवासी है। उन्होंने भी आन्दोलन को समर्थन देते हुए कहा कि यदि सरकारी योजनाओं में अनुसूचित जाति के पात्रों को उपेक्षित या वंचित किया गया तो निश्चित रूप से आगे उग्र आन्दोलन होगा। जिसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी।